लगभग पौने सात करोड़ रुपए लाभ प्राप्त होने का अनुमान
वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक बजट सर्वसम्मति से पारित
सवा अरब रुपए से बिजनौर में होंगे विकास कार्य
बिजनौर। नगर पालिका परिषद, बिजनौर का वर्ष 2025-26 के लिए सवा अरब रुपए का वार्षिक बजट सर्वसम्मति से पारित हो गया है। इतनी धनराशि खर्च करने के बाद पालिका को लगभग पौने सात करोड़ रुपए का लाभ प्राप्त होने का अनुमान है।

नगर पालिका परिषद, बिजनौर बोर्ड की बैठक 13-01-2025 को दोपहर 11:00 बजे टाउन हॉल के पुस्तकालय कक्ष में पालिका अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने किया। बैठक में 32 सभासदों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी ने विशेष प्रस्ताव के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद, बिजनौर का वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट (अंकन 1,29,23,00,000.00 रुपए व्यय अनुमान) प्रस्तुत किया गया। इसमें 6,86,59,831.00 रुपए का अनुमानित लाभ दर्शाया गया। इसे बोर्ड के द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।

04 स्थानों पर बनेंगे अस्थाई रैन बसेरे
इसके अतिरिक्त नगर पालिका परिषद, बिजनौर के मासिक आय-व्यय लेखे बाबत माह अगस्त 2024 व दिसम्बर 2024, गरीब असहाय व्यक्तियों को बचाने हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में शहर के 04 स्थानों यथा सरकारी अस्पताल महिला व पुरुष, रोडवेज बस स्टैण्ड तथा रेलवे स्टेशन के निकट अस्थाई रैन बसेरों का निर्माण तथा मुख्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था हेतु नियमानुसार ई-निविदा के माध्यम से पर बोर्ड की स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान की गई।
Leave a comment