newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई संगठन के प्रति समर्पित रहने की शपथ

राजेश कुमार रवि चुने गए डीपीए के जिलाध्यक्ष व संजय कुकरेती जिला मंत्री

बिजनौर। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा बिजनौर का द्विवार्षिक चुनाव जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थित जिला कार्यालय पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया मुख्य चुनाव अधिकारी गजेंद्र कुमार शर्मा, सह चुनाव अधिकारी गजेंद्र प्रसाद सेनवाल एवं रामावतार गुप्ता व चुनाव पर्यवेक्षक उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्णकांत राहुल डीपीए मंडलीय सचिव हेमंत चौधरी यतेन्द्र सिंह चौहान की देखरेख में हुआ।
चुनाव में जिलाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार रवि ने 64 मत प्राप्त कर 29 मतों से, जिला संगठन मंत्री पद पर सुधीर कुमार ने 60 मत प्राप्त कर 21 मतों से तथा संयुक्त मंत्री पर नृपेंद्र सिंह ने 60 मत प्राप्त कर 21 मतों से विजय प्राप्त की। जिला मंत्री संजय कुकरेती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद सलीम, संप्रेक्षक अरविंद चौधरी निर्विरोध निर्वाचित हुए।

इस अवसर पर विवेकानंद दिव्या भारती के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह “योगी”, अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी ज़ोन प्रभारी चंद्रहास सिंह, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य परिषद के जिला अध्यक्ष देशराज सिंह, चिकित्सा स्वास्थ्य के जिलाध्यक्ष एवं रेडक्रॉस सोसायटी के चैयरमेन टीकम सिंह सेंगर, इरिगेशन मिनिस्ट्रियल संघ के जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, सिंचाई संघ के जिला अध्यक्ष शूरवीर सिंह, राजकीय वाहन चालक संघ के जिला मंत्री नरेंद्र कुमार, अनुराग कुमार, विपिन चौहान, सिद्धांत राजपूत, अभय कुमार, सुजीत कुमार, पंकज कुमार, सतपाल सिंह आदि ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए संगठन के प्रति  समर्पित रहने का आह्वान किया।

Posted in , ,

Leave a comment