newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की महत्वपूर्ण बैठक

समितियों के सचिव, अध्यक्ष व सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद से समन्वय स्थापित करना उद्देश्य

कृषकों को उपलब्ध है 03 प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण

बिजनौर। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा मुख्यालय पर एक विशेष और महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य जनपद में कार्यरत समितियों के सचिव एवं अध्यक्ष तथा सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद के पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करना था।

जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बिजनौर द्वारा जनपद में कार्यरत सहकारी गन्ना विकास समिति लि० बिजनौर, हल्दौर, धामपुर, चाँदपुर, नगीना, नजीबाबाद, नूरपुर, स्योहारा एवं अफजलगढ़ समितियों के सचिव एवं अध्यक्ष तथा सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद के पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से एक आवश्यक बैंक सभापति दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

कृषकों को उपलब्ध कराया जाता है 3 प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पकालीन कृषि ऋण

सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण कुमार ने बैठक में उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत करने के बाद जानकारी दी कि ‘वर्ष 2025 विश्व सहकारिता वर्ष के रूप में मनाने हेतु सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्देश दिये गए हैं। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बिजनौर द्वारा गन्ना समितियों के माध्यम से जनपद के कृषकों को 3 प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पकालीन कृषि ऋण उपलब्ध कराया जाता है। बैंक द्वारा गन्ना सहकारी समिति एवं अन्य सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को सामान्य प्रचलित ब्याज दर से 0.5 प्रतिशत अधिक ब्याज दर पर सावधि जमा निक्षेप की योजना बैंक में संचालित है। बैंक द्वारा समितियों की जमाओं पर भी सामान्य ग्राहकों से देय ब्याज दर से अधिक ब्याज दिया जा रहा है।

बैंक की वित्तीय स्थिति काफी सुदृढ़

बैंक अध्यक्ष दिनेश कुमार, संचालक मण्डल सदस्यों एवं बैंक के अधिकारियों द्वारा जिला सहकारी गन्ना पीएन सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जनपद बिजनौर राजवीर सिंह एवं जनपद के सहकारी गन्ना समितियों के अध्यक्ष एवं सचिवों का सम्मान किया गया।प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष हेमराज सिंह ने उपस्थित अतिथियों को अवगत कराया कि जिला सहकारी बैंक लि०, बिजनौर उ०प्र० सहकारिता के क्षेत्र में एक अग्रणी स्थान रखता है। बैंक की वित्तीय स्थिति काफी सुदृढ़ है। बैंक की जमा निक्षेप का उपयोग जनपद के ही विकास में उपयोग किया जाता है।

सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति धामपुर ने बैंक प्रबन्धन द्वारा प्रथम बार सहकारी गन्ना समितियों एवं बैंक के मध्य समन्वय स्थापित करने हेतु बैठक करने पर आभार व्यक्त किया। इनके बाद जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ने समस्त उपस्थित अतिथियों का बैठक में प्रतिभाग करने पर धन्यवाद किया। जनपद की समस्त सहकारी गन्ना समितियों की जिला सहकारी बैंक लि०, बिजनौर का सदस्य होने एवं बैंक प्रबन्धन में सहकारी गन्ना समितियों की भी सहभागिता होती है। अध्यक्ष ने अनुरोध किया कि समस्त गन्ना समिति के सचिव/ अध्यक्ष गन्ना समितियों का निक्षेप जिला सहकारी बैंक में रखें तथा गन्ना सहकारी समितियों के कर्मचारियों के खाते जिला सहकारी बैंक लि०, बिजनौर की शाखाओं में खुलवाने का कष्ट करें, जिससे जनपद के विकास हेतु उक्त निक्षेप का उपयोग किया जा सके। अन्त में बैंक सभापति ने समस्त उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्त की। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी, जिला सहायक निबंधक सहकारिता जनपद में कार्यरत समस्त सहकारी गन्ना समितियों के सचिव/ अध्यक्ष, बैंक प्रबन्ध समिति के सदस्यगण हेमराज सिंह, भूपेन्द्र कुमार, राणा प्रियंकर सिंह, वीर सिंह, विनीत कुमार, श्रीमती अंशु, श्रीमती रूबी, श्रीमती शिवानी सिंह, प्रेमपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, अभिनव तोमर, यशपाल सिंह, बलराज सिंह, पूर्व संचालक चन्द्रपाल सिंह, सिद्धार्थ सिंह एवं शाखा प्रबंधकों ने हिस्सा लिया।

Posted in , ,

Leave a comment