newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ऊपर के अधिकारी नहीं मान रहे इसलिए दो और रुपए 50 हजार

मजबूरन पीड़ित को खटखटानी पड़ी एसपी की चौखट

होमगार्ड को ब्लैकमेल कर 50 हजार खा गए दरोगा जी!

बिजनौर। रंजिशन फंसाए गए एक होमगार्ड को अभयदान देने के एवज में दरोगा जी ही ब्लैकमेलिंग पर उतारू हो गए। पुलिस केस से नाम हटाने के नाम पर दरोगा जी पहले तो ₹ 50 हजार खा गए, लेकिन जब फिर से उन्होंने और ₹ 50 हजार देने का दबाव बनाया तो मजबूरन पीड़ित को पुलिस अधीक्षक के दरबार में दस्तक देनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार गांव गढ़ी बगीची के होमगार्ड शक्ति सिंह पुत्र स्व० राजेन्द्र सिंह की गांव के ही सुरेन्द्र सिंह पुत्र गोपी सिंह से शिव मन्दिर के नव निर्माण को लेकर रंजिश चल रही है। विवाद को देखते हुए उक्त शिव मन्दिर का निर्माण होमगार्ड अपनी निजी आवासीय भूमि में सक्षम अधिकारियों से अनुमति लेकर करवा रहा है। आरोप है कि सुरेन्द्र आदि मन्दिर का निर्माण न होने देने की कोशिश कर रहे हैं।

बताया गया है कि दिनांक 25-10-24 को होमगार्ड ड्यूटी जाने के लिए घर से तैयार होकर निकल रहा था। तभी सुरेन्द्र की पुत्री व पत्नी ने अपने घर में शोर मचाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद होमगार्ड व अन्य के खिलाफ एक जाली व फर्जी तहरीर बनाकर थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा दी। ये मु० अ० सं० 1015/24 धारा 191 (2),333,115 (2)351(2), 352,74 324 (4) थाना कोतवाली शहर बिजनौर में दर्ज हुई। इस मामले की तफ्तीश  पेदा पुलिस चौकी के इंचार्ज एस० आई० अमित कुमार कर रहे हैं।

इसके बाद तफ्तीश के लिए एस० आई० अमित कुमार ने होमगार्ड को थाने पर बुलाकर रुपए 50,000 मांगे और धमकाया कि रुपए नहीं दिये तो तुम्हारा नाम झूठा ही आगे बढ़ा दूंगा। होमगार्ड ने झूठे मुकदमे से बचने के लिये एस० आई० अमित कुमार को 40,000 रुपए नकद व 10,000 रुपए उनके मोबाइल नंबर 7683094605 पर पेटीएम द्वारा दिनांक 12-01-25 को अपने मोबाइल नंबर 09927478222 से ट्रांसफर कर दिए। इसके बावजूद एस० आई० अमित कुमार ने होमगार्ड पर फिर से 50,000 रुपए और देने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। दरोगा जी का कहना था कि ऊपर के अधिकारी नहीं मान रहे हैं। इसलिए तुम्हें 50,000 रुपए और देने ही पड़ेंगे। मजबूरन पीड़ित होमगार्ड ने पुलिस अधीक्षक के दरबार में दस्तक दी। लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पास आय का एक सीमित साधन है। वह किसी भी हालत में और पैसे देने में सक्षम नहीं है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा से मांग की, कि थाना कोतवाली शहर बिजनौर अंतर्गत पेदा चौकी इंचार्ज एस० आई० अमित कुमार के विरुद्ध दबाव में लेकर नाजायज रूप से 50,000 रुपए ठगने व इसके बाद भी और 50,000 रुपए मांगने के आरोप में कानूनी कार्यवाही के साथ साथ मुकदमा पंजीकृत कराया जाए।

Posted in , , ,

Leave a comment