newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन की ओर से कुष्ठ आश्रम में फल वितरण

Found objectionable content on Instagram?
Report it at cybercrime.gov.in and at https://help.instagram.com/2922067214679225. Stay updated and safe from cyber crimes by following #CyberDost.

Let’s say #ByeToScamsin2025!

#I4C #StopThinkTakeAction #Instagram #SocialMedia #ReportObjectionableContent #CyberSafety #StaySafeOnline #AapkaCyberDost #ByeToScamsIn2025 #ReportCybercrime #NCRP

बिजनौर। इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन की ओर से
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुष्ठ आश्रम बिजनौर में फलों का वितरण किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह, योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा संस्थान के चिकित्सा प्रमुख डॉक्टर नरेंद्र सिंह, रामनाथ सिंह, ओपी शर्मा, गोविंद दास, रविंद्र कुमार, पुष्पेंद्र कुमार ने कुष्ठ आश्रम बिजनौर में सभी निवासियों को बच्चों को महिलाओं को फल वितरण किया।

समाज कल्याण अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि योगासन प्राणायाम प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा स्वस्थ रहा जा सकता है। राष्ट्र के निर्माण के लिए सबसे पहले अपने आप को स्वस्थ करना अति आवश्यक है। स्वयं को ठीक करना ही राष्ट्र को ठीक करना है। देश का प्रत्येक व्यक्ति अहम होता है। डॉ. नरेंद्र सिंह योगी ने कहा यदि स्वस्थ रहना है तो पुनः प्रकृति की ओर वापस आना होगा, अपनी भारतीय संस्कृति पर आना होगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे ओपी शर्मा ने स्वस्थ रहने के उपाय बताए। राम नाथ सिंह ने सूर्य की रोशनी के गुण बताए और कहा कि जैसा प्रकृति हमें देती है वैसा प्रयोग करें, तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं।


इससे पहले गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। साथ में सभी एसीएमओ, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अध्यक्ष टीकम सिंह सेंगर, आरोग्य भारती के प्रांत संरक्षक वैद्य अजय गर्ग, इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के संरक्षक एवं मंदिर के प्रबंधक देवेंद्र सिंह चौहान, ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह योगी एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारीगण सोमदत्त, राजवीर सिंह एडवोकेट, अनंत कुमार, योगेश कुमार, श्रीमती सुनीता, डॉक्टर अरुण कुमार तथा कार्यालय के लेखा संवर्ग के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि हमारा विभाग स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे अहम भूमिका निभाता है, जो राष्ट्र के हितों के लिए सर्वोपरि है। इसलिए हमें अपने कर्तव्य को ध्यान में रखते हुए राष्ट्र के कार्यों में सहयोग करना है। ओपी शर्मा ने टीवी मुक्त भारत के लिए सभी को शपथ दिलाई। डॉ. नरेंद्र सिंह ने कहा कि जब तक हमारा राष्ट्र एक धर्म राष्ट्र धर्म और एक जाति मानव जाति के लिए कार्य नहीं करेगा, तब तक हमारा देश आगे नहीं बढ़ सकता। राष्ट्र निर्माण के लिए, मानव कल्याण के लिए केवल एक धर्म अपनाना होगा। क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान देकर इस देश को आजाद कराया, उसको अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमें अपने कर्तव्य का पालन करना होगा।

डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने भगवान कृष्ण का उपदेश देते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने कर्म का उपदेश दिया। इसलिए हम सबको अपने-अपने प्रति सजग रहना है। कर्म करना है।उन्होंने प्रधानमंत्री के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया तथा राष्ट्र एवं मानव कल्याण के लिए कर्म करने को कहा। इस अवसर पर इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन इकाई जनपद बिजनौर, योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा संस्थान की ओर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रशस्ति पत्र भेंट किया और आशा व्यक्त की कि संगठन का सहयोग करते रहेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने योग को प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए डॉ. नरेंद्र सिंह, ओपी शर्मा, सोमदत्त शर्मा, रामनाथ सिंह, देवेंद्र सिंह चौहान, वैद्य अजय गर्ग को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। संगठन की ओर से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फल वितरण किए गए।

Posted in , ,

Leave a comment