newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रही हीमपुर थाना पुलिस

शेरकोट की महिला ने लगाई एसपी के दरबार में गुहार

बहू ने परिजनों संग मिलकर बेटे को मार डाला! 

बिजनौर। शेरकोट थानांतर्गत मोहल्ला कोठरा निवासी जैतून पत्नी रईस अहमद ने अपने पुत्र की हत्या का आरोप अपनी पुत्रवधू व उसके मायके वालों पर लगाया है। महिला ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।

ससुराल छोड़कर मायके रह रही पुत्रवधू

शेरकोट थानांतर्गत मोहल्ला कोठरा निवासी जैतून पत्नी रईस अहमद ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके दूसरे नम्बर के पुत्र तसलीम की शादी ग्राम हीमपुर बुजुर्ग थाना चांदपुर के एक परिवार में मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार लगभग 13 साल पहले हुई थी। उनके तीन बच्चे पैदा हुए। आरोप लगाया कि शुरू से ही बदतमीज व आजाद ख्याल की बहू शादी के बाद से ही ज्यादातर अपने मायके हीमपुर में रहती थी। समझाने पर बदतमीजी करती व लड़ती थी। पिछले करीब 6 साल से बहू अपने मायके हीमपुर में ही रह रही है और लड़ झगड़ कर तसलीम को भी अपने साथ रख रखा था।

नाजायज ताल्लुकात बने क़त्ल की वजह!

यह आरोप भी लगाया कि बहू के नाजायज ताल्लुकात अपने खलेरे भाई से हैं। कई बार तसलीम ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा था। जब तसलीम अपनी पत्नी को उसके खलेरे भाई से मिलने जुलने को मना करता तो अपने परिजनों समेत बहू उसको बहुत मारते थे, लेकिन तसलीम बच्चों की मौहब्बत में अपनी ससुराल में ही रहता था। तसलीम जो भी कमाता था वो सब भी अपनी ससुराल पर ही खर्च करता था। अगर तसलीम कुछ पैसे अपने पास बचाकर रख लेता था तो उक्त आरोपी तसलीम को मारपीट कर पैसे छीन लेते थे। तसलीम ने बताया था कि ससुराल वाले अब बहुत बदतमीजी कर रहे हैं क्योंकि अब उसकी पत्नी और उसका खलेरा भाई मिया बीवी की तरह रहते हैं। उसे अपनी ससुराल वालों से जान को खतरा बना हुआ है।

शिकायतकर्ता के अनुसार उसने अपने पुत्र तसलीम को समझाने की बहुत कोशिश की थी, कि हीमपुर बुजुर्ग न जाए और अपने ही घर पर रहे लेकिन वह नहीं माना। दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को किसी समय पुत्रवधू ने अपने परिजनों समेत आठ लोगों के साथ मिलकर एक राय होकर तसलीम को ग्राम हीमपुर बुजुर्ग में ही लाठी डंडों से पीट पीट कर मार डाला और चांदपुर – नूरपुर रोड पर आदोपुर घूँधली के पास फेंक दिया। दिनांक 01 जनवरी 2025 को फोन करने पर पुत्रवधू ने बताया कि तसलीम मर गया है, उसकी लाश आदोपुर घूँधली में पड़ी मिली थी। शिकायतकर्ता महिला के अनुसार अगले दिन वह अपने परिवार वालों को लेकर नूरपुर पुलिस चौकी तिराहा पर पहुंची, तो पुलिस वालों ने मुझे तसलीम की फोटो दिखा कर तसदीक कराई। यह भी बताया कि उक्त मुल्जिमान में शामिल एक आरोपी मोहल्ला बुखारा थाना कोतवाली शहर का रहने वाला पुत्रवधू का मामा कबाड़ी है। थाना पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।

Posted in , , , ,

Leave a comment