पुलिस टीम पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में मिली सफलता
जिले भर में रात्रि गश्त पर पुलिस अधिकारी, एसपी देहात पहुंचे गंगा बैराज
मुठभेड़ में नजीबाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश
बिजनौर। थाना नजीबाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से अवैध शस्त्र, कारतूस, चोरी किये गए माल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद की गई है। इनमें एक अभियुक्त घायल हुआ है।
जनपद बिजनौर की थाना नजीबाबाद पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। मंगलवार देर रात्रि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से ग्राम महावतपुर व ग्राम गुढ़ा के रास्ते से जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान वहां से गुजरी बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया। बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार होने में कामयाब हो गए। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शस्त्र, कारतूस, चोरी किया गया माल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद की गई है। मुठभेड़ में घायल एक अभियुक्त चंदन उर्फ कालू निवासी ग्राम चौगावां थाना शिवालाकला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने 21/22 की रात्रि चोरी की एक घटना में अपना हाथ होना स्वीकार किया है।

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छल द्वारा थाना रेहड़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जाफराबाद में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त की गई। इस दौरान उन्होंने गश्त कर रहे ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं पुलिसबल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान थानाध्यक्ष रेहड़ मौजूद रहे।


इसी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छल ने थाना अफजलगढ़ क्षेत्रान्तर्गत जटपुरा बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ड्यूटी पर लगे पुलिसबल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस बीच बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर गंगा बैराज पर चल रहे गंगा स्नान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण राम अर्ज ने बिजनौर भ्रमण/निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को चेक कर सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
Leave a comment