newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

चचेरे भाई ने की थी अनमोल की हत्या!

अवैध संबंधों के चलते युवक गंवा बैठा अपनी जान !

बिजनौर। अवैध संबंधों के चलते युवक को अपनी जान गंवानी पड़ गई। उसके ही चचेरे भाई ने अपने चाचा और उसके बेटे के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा और शव गांगन नदी में फेंक दिया। थाना धामपुर पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।

धामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया थाने के मु.अ.सं. 514/24 धारा 103 (1)/238/140(1) बीएनएस में वांछित अभियुक्त

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थाना धामपुर जनपद बिजनौर के ग्राम मटौरामान निवासी दिनांक 02 नवंबर 2024 को हरगूलाल पुत्र स्व० मुरारी सिंह  ने थाना धामपुर पर तहरीर दी कि उनका पुत्र अनमोल दिनांक 01 नवंबर 2024 से घर से लापता है। काफी तलाश करने के पश्चात भी कुछ पता नहीं चला। इस संबंध में थाना धामपुर पर अज्ञात के खिलाफ मु.अ.सं. 514/24 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।दिनांक 02 नवंबर 2024 को अनमोल का शव गांगन नदी में बरामद किया गया।

पुलिस जांच में सामने आया नाम

स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के परिजनों ने किसी अज्ञात अभियुक्त द्वारा अनमोल की हत्या करने के संबंध में तहरीर दी। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियोग में धारा 137 (2) बीएनएस का लोप कर धारा 103(1)/238/140 (1) बीएनएस की वृद्धि की गई। अभियोग में गांव के ही अभियुक्त अमित कुमार पुत्र राजेश कुमार का नाम प्रकाश में आया। दिनांक 02 फरवरी 2025 को थाना धामपुर पुलिस द्वारा वांछित अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी रखते हुए विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

रिश्ते हुए तार तार

अभियुक्त अमित से की गई पूछताछ पर तथ्य प्रकाश में आए कि मृतक अनमोल अभियुक्त का चचेरा भाई था। अनमोल अभियुक्त की पत्नी के पास आता जाता था जो कि अभियुक्त को पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर अभियुक्त का अपनी पत्नी से अक्सर विवाद रहता था और इस बात से उसकी व उसके परिवार वालों की काफी बदनामी हो रही थी। दिनांक 01 नवंबर 2024 की शाम को जब उसने अनमोल को उसकी पत्नी के साथ देखा तो वह अपने चाचा श्रवण और उसके बेटे अंकित के साथ मिलकर अनमोल को पीटते हुए बाहर वाले कमरे में ले गए और वहीं पर लोहे की फाल से अनमोल के सिर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी। तीनों ने योजना बनाकर रात्रि में अनमोल के शव को खेतों के रास्ते जाकर गांगन नदी में फेंक दिया था और जिस लोहे की फाली से अनमोल की हत्या की थी वह भी नदी में ही फेंक दी थी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना धामपुर जनपद बिजनौर के उप निरीक्षक राजेश कुमार, उप निरीक्षक ब्रजकिशोर शर्मा, मुख्य आरक्षी संजय कुमार तथा आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार शामिल रहे।

Posted in , , , ,

Leave a comment