
अर्जुन अवॉर्डी नवदीप, अजीत, संदीप सहित पैरालंपिक विजेताओं का सम्मान
लखनऊ। प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने अपने आवास पर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित नवदीप, अजीत यादव, संदीप सहित पैरा ओलंपिक विजेताओं को सम्मानित किया।



सुभाष यदुवंश ने खिलाड़ियों से बातचीत में कहा कि आप लोगों ने पैरा ओलंपिक में जीत कर पूरे देश का सम्मान बढ़ाया है। पूरा देश आप लोगो की उपलब्धियों से गौरवान्वित महसूस करता है। आप में से प्रत्येक ने जीवन की चुनौतियों पर विजय प्राप्त की है और विजेता के रूप में उभरे हैं। आप सभी भारत के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी देश के लिए जी-जान लगाकर खेलते हैं तो वर्तमान की केंद्र और राज्य सरकार खिलाड़ियों को खेल के लिए उचित सुविधाओं के साथ साथ, सम्मान, पद और पुरस्कार दे कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रही है। इससे प्रोत्साहन भी मिलता है।


खिलाड़ियों ने कहा कि 2014 के बाद से पूरे देश के परिदृश्य में परिवर्तन आया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर बुलाकर खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं, जबकि पहले ऐसा नहीं था। अपने प्रदेश में सम्मान मिलने से बेहतर करने के प्रति हमारा उत्तरदायित्व के साथ साथ आगामी आयोजनों की जीत की जिम्मेदारी का भी एहसास भी कराती है।
Leave a comment