नेपाल का वीडियो प्रयागराज का बताकर फैलाई जा रही थी अफवाह!
महाकुंभ से संबंधित भ्रामक पोस्ट: 07 “X” हैंडल पर FIR दर्ज
प्रयागराज। महाकुंभ से संबंधित भ्रामक पोस्ट करने पर 07 “X” हैंडल पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। जानकारी के अनुसार इनके नाम ये हैं….
1- बृजेश कुमार प्रजापति (@brajeshkmpraja)
2- रज्जन शाक्य (@RAJJANS206251)
3- अशफाक खान (@AshfaqK12565342)
4- सत्यप्रकाश नागर (@Satyapr78049500)
5- प्रियंका मौर्य (@Priyank232332)
6- आकाश सिंह भारत (@Akashsinghjatav)
7- अभिमन्यु सिंह जर्नलिस्ट (@Abhimanyu1305)

पुलिस ने कहा– नेपाल के वीडियो को महाकुंभ प्रयागराज का बताकर पोस्ट करते हुए यह अफवाह फैलाई जा रही थी!
“महाकुंभ 2025 प्रयागराज यानी मौत का महाकुम्भ”. “भगदड़ कांड में एक परिवार से तीन-तीन लोगों की जान गई। परिजन पोस्टमार्टम हाऊस से कंधे पर शवों को लेकर जा रहे हैं। कम से कम एम्बुलेंस के माध्यम से शवों को उनके जन्म स्थान तक पहुंचाने में मदद करनी चाहिए”
UP पुलिस द्वारा वीडियो का Fact Check करने पर यह नेपाल का पाया गया

हालांकि इनमें से एक अभिमन्यु सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए X पर अपना पक्ष भी रखा है।

Leave a comment