रामपुर, संभल व बिजनौर जिलों में 10 मुकदमे हैं दर्ज
पुलिस मुठभेड़ में शातिर बिल्ली गिरफ्तार, सिपाही घायल
बिजनौर। थाना नूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अन्तर्जनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक कांस्टेबल भी गोली लगने से घायल हुआ है। चोर के कब्जे से तमंचा, चोरी की घटना में प्रयुक्त लोहे का एक सब्बल व एक सैन्ट्रो कार बरामद हुए हैं। इस शातिर चोर के खिलाफ जनपद रामपुर में छह, संभल में दो और बिजनौर के नूरपुर थाने में दो समेत 10 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 06/07 फरवरी 2025 की रात्रि में थाना नूरपुर पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी के इरादे से ग्राम रोशनपुर जागीर स्थित एक सीमेंट स्टोर की दुकान के आसपास एक रॉड जैसी वस्तु लेकर घूम रहा है। उसके पास एक कार भी है। सूचना पर थाना नूरपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि उक्त संदिग्ध एक रॉड से दुकानों के तालों को उलट पलट कर देख रहा है तथा पास ही एक सैन्ट्रो कार खड़ी है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया, इस दौरान एक गोली आरक्षी राहुल कुमार के बाएं हाथ में लगी। पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी, जिसे मौके पर ही घायल अवस्था में हिरासत में ले लिया गया।
घायल अभियुक्त ने अपना नाम मौहम्मद अफरोज उर्फ बिल्ली पुत्र मौहम्मद यासीन निवासी ग्राम हमीरपुर माजरा मिल्क थाना टाण्डा जनपद रामपुर बताया। पुलिस द्वारा घायल पुलिसकर्मी व घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी नूरपुर में भर्ती कराया गया।

अभियुक्त मौहम्मद अफरोज के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर, एक लोहे की सब्बल व एक सैन्ट्रो कार नं. UP16J-8456 बरामद की गई। इस संबंध में थाना नूरपुर पर मु.अ.सं. 48/2025 धारा 109(1) बीएनएस व धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम पंजीकृत करने के साथ ही अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
दो दिन पहले भी किया था चोरी का प्रयास
अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि दो दिन पहले रात्रि में उसने ग्राम रोशनपुर जागीर में सब्बल से एक दुकान का शटर उठाकर उसमें चोरी करने का प्रयास किया था, जिसमें वह सफल नहीं हो सका। पकड़े जाने के डर से अपनी सैन्ट्रो कार में बैठकर वहां से फरार हो गया था। उक्त घटना के संबंध में थाना नूरपुर पर मु.अ.सं. 45/2025 धारा 62/305(ए)/331(4) बीएनएस पंजीकृत है। आज फिर दोबारा वह ग्राम रोशनपुर जागीर मे चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये आया था।
आपराधिक इतिहास मौहम्मद अफरोज –
1. मु.अ.सं. 63/2020 धारा 307/401 भादवि थाना शाहबाद जनपद रामपुर।
2. मु.अ.सं. 234/2020 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना शाहबाद जनपद रामपुर।
3. मु.अ.सं. 301/2022 धारा 8/20 NDPS ACT थाना टांडा जनपद रामपुर।
4. मु.अ.सं. 382/2022 धारा 379/427/436 भादवि थाना टांडा जनपद रामपुर।
5. मु.अ.सं. 87/2024 धारा 8/20 NDPS ACT थाना टांडा जनपद रामपुर।
6. मु.अ.सं. 155/2024 धारा 380/411 भादवि थाना बहजोई जनपद सम्भल ।
7. मु.अ.सं. 173/2024 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थना बहजोई जनपद सम्भल ।
8. मु.अ.सं. 599/2024 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना टांडा जनपद रामपुर ।
9. मु.अ.सं. 45/2025 धारा 62/305 (a)/331 (4) बीएनएस थाना नूरपुर जनपद बिजनौर।
10. मु.अ.सं. 48/2025 धारा 109 (1) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना नूरपुर जनपद बिजनौर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नूरपुर जनपद बिजनौर के थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार, उप निरीक्षक कुलदीप कुमार, उप निरीक्षक देवीप्रसाद गौतम, उप निरीक्षक सुशील पंवार, कांस्टेबल हरिओम, कांस्टेबल नीरज पंवार, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल आर्यन, कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार एवं कांस्टेबल कुलदीप खोखर शामिल रहे।

https://x.com/Uppolice/status/1887518016939688423?t=LlbCTy0Ra4Virczb3EZXLA&s=19

Leave a comment