newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

SP के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस

हर्ष फायरिंग की वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर। थाना नूरपुर पुलिस ने रिश्ता लगन समारोह में हर्ष फायरिंग के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर थाना नूरपुर क्षेत्रान्तर्गत दो नाली बंदूक से हर्ष फायरिंग की वीडियो वायरल हुई थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार झा ने थाना प्रभारी नूरपुर को वायरल वीडियो की जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जांच के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आए कि दिनांक 04 फरवरी 2025 की रात्रि में थाना नूरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शादपुरी निवासी सुनील पुत्र हरफूल सिंह के पुत्र अवधेश का लगन का कार्यक्रम ग्राम में ही चल रहा था। कार्यक्रम में नाच गाना के दौरान सुनील द्वारा अपनी लाईसेंसी बन्दूक से हवाई फायरिंग की गई। विधि लापरवाही पूर्वक कृत्य करते हुए आस पड़ोस व कार्यक्रम में आए हुए लोगों की जान जोखिम में डालते हुए अपनी लाइसेंसी बन्दूक से हवाई फायरिंग की गयी। इस संबंध में थाना नूरपुर पर मु.अ.सं. 46/2025 धारा 125 बीएनएस व 25 (9)/30 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थाना नूरपुर पुलिस द्वारा उक्त मामले से संबंधित अभियुक्त सुनील पुत्र हरफूल सिंह निवासी ग्राम शादपुरी थाना नूरपुर जनपद बिजनौर को लाइसेंसी बन्दूक के साथ हिरासत में लिया गया। आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है। शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट अलग से प्रेषित की जा रही है। थाना नूरपुर की टीम में उप निरीक्षक पवन कुमार,आरक्षी बोबी व आरक्षी सिद्धान्त शामिल रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment