खाकी वर्दी वाले के रंगबाज बेटे की हरकत
पुलिस वाले डैडी की बिगड़ैल औलाद ने तोड़ डाले दर्जनों गाड़ियों के शीशे !
बिजनौर। जिला मुख्यालय के पॉश इलाके में शुमार आवास विकास में एक बार फिर बड़ी संख्या में गाड़ियों के शीशे तोड़े जाने की वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि इस बार लोगों ने आरोपी युवक को रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वह कोतवाली शहर में ही तैनात एक पुलिसकर्मी का पुत्र बताया गया है।

शहर की आवास विकास कॉलोनी उन नामचीन कॉलोनी में शुमार है जो आर्थिक रूप से संपन्न लोगों से बसी हुई है। लोगों को घरों में तो गाड़ियां खड़ी रहती हैं, लेकिन तमाम गाड़ियां सड़कों पर भी खड़ी की जाती हैं। आवास विकास की सड़कें चौड़ी होने के कारण आने जाने वाले लोगों को इन गाड़ियों से कोई खास समस्या भी नहीं होती, लेकिन कुछ खुराफाती कॉलोनी वासियों के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं। ऐसी ही घटना शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे हुई।

बताया जाता है कि एक युवक ने एलआईसी की तरफ से आवास विकास में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्ग पर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। उसने एक के बाद एक दर्जनभर से अधिक गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। शीशे टूटने के कारण हुई आवाज और गाड़ियों में लगे सायरन से आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। गाड़ियों के मालिक और अन्य लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। शीशे तोड़े जाने की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोगों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। सबूत के तौर पर कालोनीवासियों ने पुलिसकर्मियों को अपने घरों के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी दिखाई।

हरकती के पिता ने दिखाया वर्दी का रौब!
कालोनीवासियों का कहना है कि आरोपी के पिता पुलिस विभाग में हैं और वर्तमान में कोतवाली शहर क्षेत्र में ही तैनात है। वह पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में अपने परिवार के साथ रहता है। कॉलोनी वासियों का आरोप है कि न केवल आरोपी युवक बल्कि उसका पिता भी अपने वर्दी का रौब दिखा रहा है! पुलिसकर्मी अपने पुत्र के खिलाफ किसी भी कीमत पर कोई कार्यवाही न होने देने की बात कह रहा है। इससे आहत कॉलोनी के लोग शनिवार को बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई का इंतजार है।

Leave a comment