कोटेदार फैला रहे लोगों में राशन कार्ड से नाम कटने का डर
डीएम से मुलाकात कर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दिए सुझाव
फिंगर प्रिंट अपडेट न होने के कारण नहीं हो पा रही केवाईसी
आधार कार्ड अपडेट कराने को भटक रही है जनता
बिजनौर। चाँदपुर नगर की जनता आधार कार्ड अपडेट कराने को भटक रही है। पोस्ट ऑफिस में स्थित एकमात्र आधार केंद्र से चार~चार माह का समय दिया जा रहा है। लोगों के फिंगर प्रिंट अपडेट न होने के कारण के.वाई.सी. नहीं हो पा रही है। इस मामले को लेकर चेयरपर्सन पति और कांग्रेस अध्यक्ष शेरबाज़ पठान ने सोमवार सुबह जिलाधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने डीएम को कई सुझाव भी दिए।

कांग्रेस नेता शेरबाज़ पठान ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को अवगत कराते हुए कहा कि इतनी बड़ी आबादी वाले चाँदपुर नगर में मात्र पोस्ट ऑफिस में एक आधार केंद्र है। आधार अपडेट कराने के लिए जनता को चार~चार माह का समय दिया जा रहा है। लोगों के फिंगर प्रिंट अपडेट ना होने के कारण के.वाई.सी. नहीं हो पा रही है, जो कि बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। उधर कोटेदारों की बात सुनकर जनता डरी हुई है कि राशन कार्ड में से नाम काट दिए जाएंगे।
कांग्रेस नेता शेरबाज़ पठान ने जिलाधिकारी से इस समस्या का समाधान कराने का आग्रह किया। साथ ही सुझाव दिया कि समाचार पत्र के माध्यम से और मुनादी कराकर जनता को जागरूक कराने का कष्ट करें। आधार केंद्र की संख्या बढ़वाएं या हर मोहल्ले में एक कैम्प लगवाएं। इससे जनता के हित में आपकी तरफ से बड़ी मदद मिल जाएगी और चार चार माह के इंतजार से राहत मिलेगी।

Leave a comment