मौत के चार महीने बाद कब्र से बाहर निकाली गई लाश
उठने वाला है शाइस्ता की मौत से पर्दा
बिजनौर। शाइस्ता की मौत की वजह पीएम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो जाएगी। डीएम के आदेश पर मौत के चार माह बाद शाइस्ता की लाश कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है।

कोतवाली अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर उर्फ नाबका निवासी मौ. यामीन उर्फ नेता के पुत्र नाजिम अंसारी का विवाह सन 2013 में काजी सराय शेरकोट निवासी शाइस्ता पुत्री सईद अंसारी के साथ हुआ था। शाइस्ता से एक पुत्री निशा परवीन हुई, जो अब 10 वर्ष की है। उसके बाद पैदा हुए एक बच्चे की पैदाइश के वक्त ही मौत हो गई थी। 26 अक्टूबर 2024 को शाइस्ता की अचानक मौत हो जाने का मामला सामने आया। उस समय शाइस्ता के पति मौ. नाजिम आदि ससुराल पक्ष के लोगों का कहना था कि शाइस्ता की मौत बीमारी के चलते हुई है, जबकि शाइस्ता के मायके वालों को संदेह था कि शाइस्ता की हत्या की गई है। इसी के चलते शाइस्ता के पिता ने कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई। डीएम ने शाइस्ता के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिये, जिसके अनुपालन में नायब तहसीलदार कपिल कुमार आजाद सहयोगी टीम के साथ ग्राम नाबका पहुंचे और कब्र से शाइस्ता के शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान एसओ अफजलगढ़ सुमित राठी, ग्राम प्रधान मुस्तकीम मलिक व गांव के तमाम लोग भी मौजूद रहे।
Leave a comment