रिजर्व पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक
प्रमुख त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीआईजी के विशेष निर्देश
बिजनौर। आगामी कांवड़ यात्रा, महाशिवरात्रि, रमजान और होली जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज ने विशेष निर्देश दिए हैं।

इस सिलसिले में मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज ने बिजनौर पुलिस लाइन का दौरा किया और रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी त्योहारों की तैयारियों की समीक्षा करना था।


डीआईजी मुनिराज ने कांवड़ यात्रा, महाशिवरात्रि, रमजान और होली जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने त्योहारों के दौरान शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।डीआईजी ने अधिकारियों को त्योहारों के समय पूरी सतर्कता बरतने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस बल को सतर्क रहकर कार्य करने और जिले में अमन-चैन बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने की हिदायत दी। सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने, संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखने और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव वाजपेई, एसपी ग्रामीण राम अर्ज और एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल के साथ जिले के सभी सर्किल ऑफिसर और थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।
Leave a comment