मंडावर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोचा हिस्ट्रीशीटर बदमाश
गंभीर धाराओं में दर्ज हैं ढ़ाई दर्जन मुकदमे
फर्जी तरीके से जमानत कराई और करने लगा लूट
बिजनौर। थाना मंडावर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान न्यायालय से फर्जी जमानत कराकर थाना नगीना देहात क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में करीब ढ़ाई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार दिनांक 09 फरवरी 2025 को सचिन कुमार पुत्र किशोरी सिंह निवासी ग्राम कनकपुर कलां थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर ने थाना नगीना देहात पर तहरीर दी कि वह अपनी पत्नी व बेटे के साथ अपनी ससुराल जा रहा था। रास्ते में जंगल ग्राम आब्दीपुर के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल को रुकवा लिया तथा तमंचे से डरा धमका कर मोबाइल फोन, नगदी व उसकी पत्नी से आभूषण छीन लिए। इस संबंध में थाना नगीना देहात पर मु.अ.सं. 27/25 धारा 309 (4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान उक्त अभियोग में मनोज उर्फ नेवला पुत्र ध्यान सिंह निवासी ग्राम अकबरपुर अंगाखेडी थाना मंडावर जनपद बिजनौर, विनोद उर्फ काना पुत्र बलराम निवासी ग्राम रानीकोटा थाना नगीना देहात जनपद बिजनौर तथा रोहित पुत्र धनीराम निवासी ग्राम शाहपुर उर्फ खैरुल्लापुर थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर के नाम प्रकाश में आए। थाना नगीना देहात पुलिस द्वारा दिनांक 20 फरवरी 2025 को अभियुक्त को लूटे गए मोबाइल फोन व नगदी सहित गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी विनोद उर्फ काना पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

बताया गया है कि 21 फरवरी 2025 को थाना मंडावर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मंडावर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी मनोज उर्फ नेवला थाना क्षेत्र में कोई घटना को अंजाम देने के लिए किरतपुर की तरफ से मंडावर की ओर आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौहंडिया पुलिया पर पहुंचकर चेकिंग प्रारंभ की गई। इस दौरान किरतपुर की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की गई तो उस पर सवार व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में पुलिस हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर अभियुक्त ने अपना नाम मनोज उर्फ नेवला बताया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की एक मोटर साईकिल होण्डा SF बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मनोज उपरोक्त को उपचार हेतु जिला चिकित्साल्य, बिजनौर मे भर्ती किया गया है। इस संबंध में थाना मंडावर पर मु.अ.सं. 35/2025 धारा 109 (1) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधिनियम पंजीकृत करने के साथ ही अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
कोर्ट में लगाए थे फर्जी जमानती
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अपने पूर्व के मुकदमों में पिछले काफी समय से जेल में बंद था तथा उसकी हाईकोर्ट से जमानत हो गई थी, लेकिन जमानती न मिलने के कारण वह अपने वकील के माध्यम से नजीबाबाद कोर्ट में फर्जी जमानती लगाकर दिनांक 02.01.2025 को जेल से बाहर आ गया था। इसके बाद दिनांक 09.02.2025 को उसने अपने साथी विनोद व रोहित के साथ मिलकर थाना नगीना देहात क्षेत्र में एक दंपति के साथ लूट की घटना की थी।
खास बात…
अभियुक्त मनोज उर्फ नेवला द्वारा अपने साथियों के मिलकर थाना नगीना देहात क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना के संबंध में थाना नगीना देहात पर मु.अ.सं. 27/25 धारा 309 (4) बीएनएस पंजीकृत है तथा अभियुक्त द्वारा नजीबाबाद कोर्ट में थाना मण्डावर क्षेत्र के फर्जी जमानती लगाकर फर्जी जमानत लेने के संबंध में मृदुल कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना मंडावर द्वारा अभियुक्त मनोज उर्फ नेवला के विरुद्ध थाना नजीबाबाद पर मु.अ.सं. 51/25 धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/61 (2) बी.एन.एस. पंजीकृत कराया गया है। उपरोक्त दोनों अभियोगों में अभियुक्त मनोज उर्फ नेवला वांछित चल रहा था।
अभियुक्त मनोज उर्फ नेवला थाना मंडावर का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है, जिसके विरुद्ध जनपद बिजनौर के विभिन्न थानो पर हत्या, लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में करीब ढ़ाई दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

अभियुक्त मनोज उर्फ नेवला का आपराधिक इतिहास –
1. मु.अ.सं. 1509/05 धारा 398, 401 भादवि थाना मण्डावर जनपद बिजनौर।
2. मु.अ.सं. 1510/05 धारा 25 आयुध एक्ट थाना मण्डावर जनपद बिजनौर।
3. मु.अ.सं. 981/06 धारा 356 भादवि थाना मण्डावर जनपद बिजनौर।
4. मु.अ.सं. 57/07 धारा 25 आयुध एक्ट थाना मण्डावर जनपद बिजनौर।
5. मु.अ.सं. 288/07 धारा 4/25 आयुध एक्ट थाना मण्डावर जनपद बिजनौर।
6. मु.अ.सं. 976/08 धारा 392/411 भादवि थाना मण्डावर जनपद बिजनौर।
7. मु.अ.सं. 1053/08 धारा 392,411 भादवि थाना मण्डावर जनपद बिजनौर।
8. मु.अ.सं. 1054/08 धारा 25 आयुध एक्ट थाना मण्डावर जनपद बिजनौर।
9. मु.अ.सं. 188/11 धारा 356 भादवि थाना मण्डावर जनपद बिजनौर।
10. मु.अ.सं. 237/11 धारा 379/411 भादवि थाना हीमपुर जनपद बिजनौर।
11. मु.अ.सं. 88/11 धारा 356 भादवि थाना मण्डावर जनपद बिजनौर।
12. मु.अ.सं. 261/12 धारा 389/411 भादवि थाना किरतपुर जनपद बिजनौर।
13. मु.अ.सं. 305/12 धारा 3 (1) गैंगस्टर एक्ट थाना किरतपुर जनपद बिजनौर।
14. मु.अ.सं. 288/12 धारा 25 आयुध एक्ट थाना मण्डावर जनपद बिजनौर।
15. मु.अ.सं. 261/12 धारा 392,411 भादवि थाना मण्डावर जनपद बिजनौर।
16. मु.अ.सं. 25/14 धारा 323,504,302 भादवि थाना किरतपुर जनपद बिजनौर।
17. मु.अ.सं. 48/16 धारा 302, 201, 120 बी भादवि थाना नहटौर जनपद बिजनौर।
18. मु.अ.सं. 346/16 धारा 3 (1) गैंगस्टर एक्ट थाना नहटौर जनपद बिजनौर।
19. मु.अ.सं. 227/19 धारा 392,411 भादवि थाना नगीना जनपद बिजनौर।
20. मु.अ.सं. 264/19 धारा 3/25 आयुध एक्ट थाना नगीना जनपद बिजनौर।
21. मु.अ.सं. 363/19 धारा 3 (1) गैंगस्टर एक्ट थाना नगीना जनपद बिजनौर।
22. मु.अ.सं. 549/19 धारा 392, 411 भादवि थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।
23. मु.अ.सं. 46/19 धारा 392, 411 भादवि थाना नांगल जनपद बिजनौर।
24. मु.अ.सं. 141/19 धारा 392, 411 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर।
25. मु.अ.सं. 142/19 धारा 392, 411 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर।
26. मु.अ.सं. 204/19 धारा 392, 411, 420 भादवि थाना हल्दौर जनपद बिजनौर।
27. मु.अ.सं. 282/19 धारा 307 भादवि थाना नगीना जनपद बिजनौर।
28. मु.अ.सं. 51/25 धारा 318(4), 319 (2), 336(3), 338, 340(2), 61 (2) बीएनएस थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर।
29. मु.अ.सं. 27/25 धारा 309 (4) बीएनएस थाना नगीना देहात जनपद बिजनौर।
30. मु.अ.सं. 35/25 धारा 109 (1) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना मंडावर जनपद बिजनौर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना मंडावर प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक मीर हसन, उपनिरीक्षक विपिन कुमार, मुख्य आरक्षी कपिल शर्मा, कांस्टेबल विपिन एवं कांस्टेबल प्रविश शामिल थे।
Leave a comment