newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

रंग-बिरंगे झंडे पोस्टर के साथ शांति और समानता का संदेश

LGBTQ के अधिकारों के लिए निकली Queer Pride Walk


https://thh.newzo.in/Lnk/SRWR202502231708313022343993

लखनऊ। एलजीबीटीक्यू यानी लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर और क्वीर ने अपने अधिकार और समाज से स्नेह की मांग करते हुए मार्च निकाला। इस समुदाय को सरकार और समाज से उम्मीद है कि बराबर से समझा जाए। राजधानी में रविवार को ‘क्वीर प्राइड परेड’ निकाली गई। इस परेड में एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों का मकसद अधिकारों के प्रति जानकारी देना है। इनके खिलाफ उत्पीड़न की गाथा बहुत लंबी पुरानी है, लेकिन दु:ख की बात है कि यह भारत और अन्य जगहों पर सबसे अधिक अनदेखा, उपेक्षित और तुच्छ मुद्दा है। लोग समझने का प्रयास नहीं करते हैं कि यह वर्ग भी समाज का हिस्सा है।

गौरतलब है कि लैंगिक समानता और LGBTQ समुदाय के अधिकारों के लिए कई शहरों में क्वीर प्राइड वॉक निकाली जाती है। इन वॉक में रंग-बिरंगे झंडे और पोस्टर के साथ शांति और समानता का संदेश दिया जाता है।

क्वीर प्राइड वॉक के कुछ उदाहरण:

दिल्ली क्वीर प्राइड परेड

दिल्ली में क्वीर प्राइड परेड बाराखंभा रोड से शुरू होकर जंतर-मंतर पर खत्म होती है। वर्ष 2023 की इस परेड में करीब 15,000 लोगों ने हिस्सा लिया था।

कानपुर क्वीर प्राइड परेड

कानपुर में क्वीर प्राइड परेड का आयोजन किया जाता है. इस परेड का मकसद LGBTQIA+ समुदाय के लोगों के अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

अवध क्वीर प्राइड वॉक

लखनऊ में अवध क्वीर प्राइड वॉक निकाली जाती है। इस वॉक में रंग-बिरंगे झंडे, चमकीले परिधान पहने लोग शामिल होते हैं।

क्वीर प्राइड वॉक के ज़रिए दिए जाते हैं ये संदेश:

सभी के लिए समानता, सम्मान और स्वतंत्रता की मांग
सरकार और अधिकारियों से अपील की जाती है कि वे समानता के अधिकारों के संरक्षण के लिए कदम उठाएं।समाज में बदलाव की दिशा में क्वीर प्राइड वॉक अहम कदम है। हर व्यक्ति के साथ उसकी लिंग पहचान या यौन अभिविन्यास की परवाह किए बिना सम्मान के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए।

Posted in , , , ,

Leave a comment