newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पुलिस ने बरामद की 13 पिस्टल और 436 मैगजीन

अब तक बेच दीं लाखों रुपए की पिस्टल, खरीदारों की तलाश शुरू

पांचवीं पास कैंची कारीगर ने खोल डाली अवैध पिस्टल फैक्ट्री

मेरठ। लोहिया नगर थाना पुलिस ने हुमायूं नगर में एक अवैध पिस्टल फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां पांचवीं पास कैंची कारीगर इस गोरखधंधे में बरसों से जुटा था। मौके से 13 पिस्टल और 436 मैगजीन बरामद की गई हैं। साथ ही बड़ी संख्या में अधबनी पिस्टल और हथियार बनाने के उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

सीओ कोतवाली आशुतोष सिंह और लोहिया नगर थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर हुमायूं नगर की गली नंबर 3 में छापेमारी की। आरोपी मुईज़ अपने मकान की तीसरी मंजिल पर बायोमेट्रिक लॉक लगाकर पिस्टल बना रहा था।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

20 से 30 हजार रुपए में बेचता था एक पिस्टल

एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने बताया कि पांचवीं फेल आरोपी कैंचियों का कारोबार करता था। कम आय होने पर उसने अवैध पिस्टल बनाने का धंधा शुरू कर दिया। इससे पहले वह शस्त्र की दुकान पर काम कर चुका है। वह एक पिस्टल 20 से 30 हजार रुपए में बेचता था। अब तक वह लाखों रुपए की पिस्टल बेच चुका है। पुलिस पिस्टल खरीदने वालों की जानकारी जुटा रही है। एसएसपी ने फैक्ट्री पकड़ने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है।

Posted in , , ,

Leave a comment