बुलंदशहर में हुआ दर्दनाक हादसा, एक महिला की हालत गंभीर
30 फिट ऊंचाई से नहर में गिरी कार, अमरोहा निवासी परिवार के 4 सदस्यों की मौत
मेरठ। बुलंदशहर जिले के गुलावठी क्षेत्र में मंगलवार तड़के अनियंत्रित कार नहर में गिरने से एक ही परिवार के 5 में से 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें नाबालिग भाई-बहन भी शामिल हैं। जिला अस्पताल में भर्ती एक महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार शादी समारोह में शामिल होने के बाद परिवार कार में सवार होकर अपने घर की ओर लौट रहा था। गुलावठी के पास तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार करीब 30 फिट ऊंचाई से नहर में गिर गई। मृतकों की पहचान अमरोहा के नंगला नसीर के रहने वाले निपेंद्र (40), उनके बड़े बेटे कन्हैया (15), बेटी वंशिका (16) और छोटे बेटे हर्ष (12) के रूप में हुई है। घायलों में निपेंद्र की पत्नी पत्नी कौशल (39) शामिल हैं। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कौशल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के अनुसार अमरोहा जिले के नगला बशीर गांव का रहने वाला एक परिवार सिकन्द्राबाद क्षेत्र के नगला काला में एक विवाह समारोह में शामिल होने आया था। लौटते वक्त मंगलवार सुबह पांच बजे उनकी कार गुलावठी थाना क्षेत्र के पितोबास गांव के पास एक छोटी नहर में जा गिरी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
Leave a comment