newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

यूपी में एक हजार, लखनऊ में 25 जन औषधि केंद्र खोलने की योजना

31 मार्च, 2027 तक देश के अलग-अलग हिस्सों में 25 हजार केंद्र खोलने का लक्ष्य

जानिए आप कैसे कर सकते हैं इसकी शुरुआत

पूरे देश में खोले जाएंगे 10 हजार जन औषधि केंद्र

Jan Aushadhi Kendra:

~report by Shalini Saxena shalie

लखनऊ। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के जरिए लोगों को सस्ती जेनेरिक दवाओं की पहुंच को आसान बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। अब तक कुल 15 हजार जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं, दो साल यानि 2027 तक 10 हजार और केंद्रों के खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 2662 जन औषधि केंद्रों का संचालन हो रहा है, जबकि लखनऊ में ऐसे केंद्रों की संख्या 220 है। इसमें लखनऊ में करीब 25 जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। अगर आप भी इसकी शुरुआत करना चाहते हैं तो इस तरीके से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना PMBJK की शुरुआत 2008 में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग की ओर से की गई थी। वर्ष 2008 में इसका नाम जन औषधि योजना था, जिसे बाद में बदलकर PMBJP कर दिया गया। इस योजना के जरिए लोगों को सस्ती कीमतों पर अच्छी क्वालिटी की जेनेरिक दवाओं को उपलब्ध कराना है। इस योजना के जरिए सरकार ने 31 मार्च, 2027 तक देश के अलग-अलग हिस्सों में 25000 जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अब तक में 15,000 केंद्रों को खोला जा चुका है।

मरीजों को सस्ती जेनेरिक दवाएं आसानी उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश भर में एक हजार प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। केंद्रों पर सर्जिकल सामान भी मिलेंगे। इनमें से 25 जन औषधि केंद्र लखनऊ में खुलेंगे।

जन औषधि केंद्र – फोटो : सोशल मीडिया

लखनऊ में खोले जाने हैं 25 जन औषधि केंद्र

इस बीच पहली से सात मार्च तक मनाए जा रहे जन औषधि सप्ताह के अवसर पर फार्मास्युटिकल एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो आफ इंडिया के नोडल अफसर नितिन सिंह ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 2662 जन औषधि केंद्रों का संचालन हो रहा है, जबकि लखनऊ में ऐसे केंद्रों की संख्या 220 है। इसमें लखनऊ में करीब 25 जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इन केंद्रों – पर 2400 जेनेरिक दवाएं और 250 सर्जिकल सामान मिलते हैं। जन औषधि केंद्र अपनी जरूरत के हिसाब से स्टाक जुटा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों को 70 प्रतिशत कम कीमत पर जेनेरिक दवाएं मिल रही हैं। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों में गुणवत्तापरक दवाएं मिल रही हैं। इसका अधिक लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिल रहा है।

कैसे कर सकते हैं इसकी शुरुआत?

अगर आप भी कोई व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं तो जन औषधि केंद्र एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसकी शुरुआत कम रुपए से करने के साथ ही इसके जरिए अच्छा मुनाफा भी कमाया जा सकता है। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर जन औषधि केंद्र खोल सकते हैं। इसकी शुरुआत के लिए सबसे पहले 5 हजार रुपए का रजिस्ट्रेशन कराना होता है।

सरकार ने बनाई तीन कैटेगरी

जेनेरिक मेडिकल स्टोर को शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से तीन कैटेगरी बनाई गई है। इन कैटेगरी में पहले कोई बेरोजगार, फार्मासिस्ट, डॉक्टर या रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर को शामिल किया गया है। दूसरी कैटेगरी में ट्रस्ट, NGO, प्राइवेट हॉस्पिटल, सोसायटी, सेल्फ हेल्प ग्रुप को रखा गया है। वहीं, तीसरी कैटेगरी में ऐसे लोग हैं, जिन्हें राज्य सरकारों की तरफ से शामिल की गई एजेंसियों को रखा गया है।

इसकी शुरुआत के लिए http://janaushadhi.gov.in/ पर लॉग इन करें। उसके बाद वहां पर दिए गए फार्म को डाउनलोड करें। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए ओनर का आधार, पैन कार्ड, दुकान का रेंट एग्रीमेंट, ड्रग लाइसेंस, बैंक पासबुक की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ती है। जनकेंद्र को खोलने के लिए आवेदनकर्ता के पास कम से कम 120 स्क्वायर फुट के स्थान पर शॉप होना चाहिए।  फार्मासिस्ट का लाइसेंस जरूरी है।

जन औषधि केंद्र खोलने के लिए पात्रता

शैक्षणिक योग्यता: जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदनकर्ता के पास डी.फार्मा/बी.फार्मा की डिग्री होनी चाहिए। आप इन डिग्री धारकों को जन औषधि केंद्र के लिए नियुक्त भी कर सकते हैं।
स्थान की आवश्यकता: इस केंद्र को खोलने के लिए आप के पास कम से कम 120 वर्ग फीट जमीन होनी चाहिए। वहीं, लीज़ समझौते और स्वामित्व वाली या किराए की जमीन भी केंद्र के लिए पात्र है।
प्रोत्साहन: महिलाओं, दिव्यांग, एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिकों और आकांक्षी जिला उद्यमियों के लिए विशेष प्रोत्साहन भी दिया जाता है।
दूरी का नियम: नए केंद्रों के बीच कम से कम 01 किलोमीटर की दूरी होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क: आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को छोड़कर, दूसरी श्रेणी के व्यक्तियों को पांच हजार रुपए का शुल्क देना होता है।

कैसे करें आवेदन
अगर आप जन औषधि केंद्र के लिए पात्र हैं तो आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं (http://janaushadhi.gov.in/)
केंद्र के लिए आवेदन पर क्लिक करें
अभी पंजीकरण करें टैब पर क्लिक करें और आवेदक का विवरण भरें इस विवरण में आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालनी होगी।
पंजीकरण के बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड  ईमेल के माध्यम से मिलेगा।
अब आवेदन शुल्क फार्मास्युटिकल एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया के वर्चुअल खाते में जमा करें।
अब आवेदन पत्र भरें
आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें
PACS ID
निगमन का प्रमाण पत्र
पैन कार्ड
आधार कार्ड
पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
आवेदन की समीक्षा करें और अंतिम सबमिट बटन पर क्लिक करें
आवेदन की पुष्टि पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी
आवेदन की स्थिति कभी भी पोर्टल में लॉग इन करके या हेल्पलाइन नंबर 18001808080 पर कॉल कर जांच सकते हैं।

Posted in , , , , ,

Leave a comment