आरटीआई के तहत सूचना लेने की आदत डालें पत्रकार: राजेन्द्र सिंह
पत्रकारिता के लिये एक बड़ा हथियार है आरटीआई: राज्य सूचना आयुक्त
बिजनौर। राज्य सूचना आयुक्त राजेन्द्र सिंह ने पत्रकारों को सलाह दी है कि वे आरटीआई के तहत सूचना लेने को अपनी आदत में शामिल कर लें।

पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्य सूचना आयुक्त राजेन्द्र सिंह ने कहा कि आरटीआई पत्रकारिता के लिये एक बड़ा हथियार है। पत्रकारों को इसका सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में कई ऐसे बड़े पत्रकार हैं, जिन्होंने केवल आरटीआई के तहत सूचनाएं हासिल कर बड़े-बड़े खुलासे किए हैं। श्री सिंह ने बताया कि अब आरटीआई के तहत ऑनलाइन भी सूचनाएं हासिल की जा सकती हैं, पहले यह सुविधा नहीं थी। आरटीआई के तहत केवल ऑफलाइन ही सूचनाएं प्राप्त की जा सकती थीं। एक अर्से तक पत्रकारिता से जुड़े रहे राजेन्द्र सिंह ने सोशल मीडिया पर भी पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में जहां बहुत सारी अच्छाइयां हैं, वहां ढेर सारी बुराइयां भी हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस धारदार हथियार से सर्जन, सर्जरी कर लोगों को जिंदगी देता है। उसी धारदार हथियार से बदमाश लोगों की जान ले लेता है। सोशल मीडिया भी कुछ इसी तरह से है। यदि इसका सदुपयोग करोगे तो फायदा होगा और दुरूपयोग करोगे तो भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ने लोगों में बर्दाश्त की क्षमता कम कर दी है। राजेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि भारत की मिट्टी में भाईचारा शामिल है। हमें भाईचारे को और मजबूत करना चाहिए।
बिजनौर से है रिश्ता

गौरतलब है कि बिजनौर के गांव नियामतपुर निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र बनारसी सिंह की गिनती प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों में होती है। वर्ष 1992 में मेरठ दैनिक जागरण से अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत करने वाले राजेंद्र सिंह करीब 15 माह बाद ही अमर उजाला संस्थान से जुड़ गए थे। तीन दशकों तक उन्होंने अमर उजाला के लिए मेरठ, लखनऊ, शिमला, अमृतसर, रोहतक आदि स्थानों पर सेवाएं दीं। सर्वाधिक 18 साल उन्होंने पत्रकारिता का कार्य मेरठ में किया। नगीना के मॉडल स्कूल से कक्षा आठ तक की शिक्षा पाने वाले राजेंद्र सिंह ने इंटर एमडीएस नजीबाबाद और बीएससी मेरठ से की। उन्होंने एमए पॉलिटिकल साइंस से किया था। राज्य सूचना आयुक्त पद पर तैनाती तक वह अमर उजाला मेरठ में संपादक के पद पर कार्य कर रहे थे।
Leave a comment