newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

माताओं व बहनों ने खेले म्यूजिकल चेयर व अन्य रुचिकर खेल

पीएम श्री विद्यालय में हुआ मेरा गांव मेरा विद्यालय कार्यक्रम

लखनऊ। हरदोई बेहंदर में मंगलवार को छात्रों के सर्वांगीण विकास और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए पीएम श्री विद्यालय पिलखिंनी में मेरा गांव मेरा विद्यालय कार्यक्रम का आयोजन शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एआरपी शिवदयाल सिंह और नीलिमा देशवाल (ब्लॉक अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष ) द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन करके किया गया। इसी क्रम में लवी, वंदना, अर्चना, राधा आदि बच्चों द्वारा मां सरस्वती वंदना की गई। इसके उपरांत स्वागत गीत, राष्ट्रीय एकता पर आधारित नाटक मंचन, आरंभ है प्रचंड गीत पर नृत्य आदि कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश अग्निहोत्री ने समस्त उपस्थित अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सहृदय सम्मानित कर सादर धन्यवाद दिया। इसके बाद म्यूजिकल चेयर का खेल एवं अन्य रुचिकर खेल माताओं व बहनों द्वारा खेले गए।

मंच संचालन मिर्जा फजील बेग ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन प्रभात कुमारी, गीता देवी एवं पृथ्वी पाल ने किया। बाल अधिकारों के समर्थन में सफेद बैनर पर समस्त उपस्थित अतिथिगणों द्वारा हस्ताक्षर किए गए। कार्यक्रम पर आधारित एक सेल्फी प्वाइंट भी बनवाया गया। अंत में कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले समस्त बच्चों, म्यूजिकल चेयर गेम जीतने वाले बच्चों तथा प्रत्येक कक्षा से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो दो छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन के साथ ही इनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। सभी को मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में पीएम श्री विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष अजय, सदस्य गण, अविभावक गण, माता समूह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति, न्याय पंचायत के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, प्यारे नन्हे मुन्ने बच्चे व रसोईया उपस्थित रही।

Posted in , ,

Leave a comment