पत्नी, प्रेमी समेत पुलिस के हत्थे चढ़े नौ अभियुक्त
बिजनौर की स्वाट टीम व थाना शिवालाकलां पुलिस को मिली सफलता
अवैध संबंध बरकरार रखने को पत्नी ने करवा दी पति की हत्या
स्वाट टीम व थाना शिवालाकलां पुलिस ने मु.अ.सं. 41/25 धारा 191(2)/61(2)/140(1)/103(1)/3(5) बीएनएस से संबंधित 09 अभियुक्तगण को घटना में प्रयुक्त गाड़ी, आला कत्ल (बेल्ट / लोहे का पाना) व 06 मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार।
बिजनौर। स्वाट टीम और थाना शिवाला कलां पुलिस ने एक महिला समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर अपहरण व हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। दरअसल ये वाकया रिश्तों के खून का है। यहां एक पत्नी ने अपने अवैध संबंधों को बरकरार रखने के लिए पति को ही मौत के घाट उतरवा दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज के अनुसार दिनांक 14 मार्च 2025 को श्रीमती पारुल पत्नी मकेन्द्र कुमार निवासी ग्राम शहबाजपुर थाना शिवालाकलां, जनपद बिजनौर ने थाना शिवालाकलां पर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 13.03.2025 की शाम को उसके पति मकेन्द्र घर से दवाई लेने के लिये धारुपुर गये थे, व वापस नहीं आये। मकेन्द्र की स्कूटी गांव के ही बाहर खड़ी मिली। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना शिवालाकलां पर गुमशुदगी दर्ज करायी गई। दिनांक 15.03.2025 को गुमशुदा मकेन्द्र का शव जनपद अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र के ग्राम बावनखेडी के जंगल में मिला, जिसके गले एवं सिर पर चोट के निशान थे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आए कि मृतक मकेन्द्र की पत्नी पारुल का प्रेम प्रसंग विनीत पुत्र रमेशचन्द्र शर्मा निवासी ग्राम अख्तयारपुर चौबे थाना हयातनगर जनपद सम्भल से था। पारूल के प्रेम प्रसंग की जानकारी मकेन्द्र को हो गयी थी। विनीत जागरण पार्टी में काम करता है तथा दोनों में करीब 07-08 माह पूर्व दोस्ती हुई थी। मकेन्द्र राजस्थान में नौकरी करता था तथा दिनांक 13.03.2025 को घर आ रहा था। लोकलाज के डर एवं विनीत व पारुल का प्रेम-प्रसंग निर्बाध रूप से चलता रहे, इसलिये पारुल ने अपने प्रेमी विनीत के साथ मिलकर मकेन्द्र को रास्ते से हटाने की योजना बनायी। मृतक की पत्नी पारुल व उसके प्रेमी विनीत की योजना थी कि राजस्थान से वापस आते समय रास्ते में ही मकेन्द्र का अपहरण कर हत्या कर दी जाये, किन्तु उक्त योजना में अभियुक्तगण सफल नहीं हो सके।

दिनांक 13.03.2025 को ही मकेन्द्र की पत्नी पारुल ने अपनी दवाई लेने के बहाने मकेन्द्र को धारुपुर के लिये भेजा, जिसके बाद विनीत ने अपने 07 अन्य साथियों 1. अभिषेक, 2. कृष्णपाल, 3. भुवनेश, 4. हितेष, 5. मनी शर्मा, 6. उमेश व 7. राजवीर के साथ मिलकर इको कार सं. UP23AD8976 से मकेन्द्र का रास्ते से ही अपहरण कर लिया। इसके बाद जनपद अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र के जंगल में बेल्ट से गला घोंटकर व सिर में लोहे का पाना मारकर उसकी हत्या कर दी।
घटना के संबंध में मृतक के भाई खिलेन्द्र की तहरीर के आधार पर थाना शिवालाकलां पर पूर्व से दर्ज गुमशुदगी को मु.अ.सं. 41/25 धारा 191 (2) / 61 (2) / 140(1) / 103 (1) / 3(5) बीएनएस में तरमीम किया गया है। घटना में संलिप्त सभी 09 अभियुक्तगण को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त ईको गाड़ी, आलाकत्ल बेल्ट व लोहे का पाना, अभियुक्तों के 06 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगण से पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आए कि घटना की मास्टरमांइड पारुल व विनीत के मध्य करीब 07-08 माह से अवैध सम्बन्ध थे, जिसकी जानकारी पारुल के पति मकेन्द्र को हो गई थी। इसी कारण पारूल व उसके पति मकेंद्र के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा तथा पारुल व विनीत के आपत्तिजनक फोटो भी मकेंद्र ने अपनी पत्नी पारुल के फोन में देख लिये थे। पारुल को यह शंका थी कि इस बार मकेंद्र घर पर आयेगा तो उसके साथ कुछ भी कर सकता है, इसलिये पारुल ने लोकलाज के डर से अपने प्रेमी विनीत के साथ मिलकर षडयंत्र कर मकेन्द्र को रास्ते से हटाने के लिये सुनियोजित तरीके से अपने प्रेमी विनीत को उसके साथियों के साथ ईको गाड़ी से गाँव बुलाकर ग्राम शहबाजपुर के पास से मकेन्द्र का अपहरण कराया तथा सभी लोगों ने जनपद अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र में ग्राम बावनखेडी के जंगल में ले जाकर मकेन्द्र की हत्या कर शव को फेंक दिया था। विनीत द्वारा मकेंद्र के गले मे अपनी बेल्ट से फंदा लगाकर गला घोंटा गया तथा अभियुक्त मनी ने गाड़ी में रखे लोहे के पाने से मृतक मकेन्द्र के सिर पर कई वार किये, अन्य सभी अभियुक्तों द्वारा भी मकेंद्र के साथ मारपीट किया जाना स्वीकार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. विनीत पुत्र रमेशचन्द निवासी ग्राम अख्तयारपुर चौबे थाना हयातनगर जनपद सम्भल
2. मनी पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम अख्तयारपुर चौबे थाना हयातनगर जनपद सम्भल
3. उमेश पुत्र अवतारी निवासी ग्राम अख्तयारपुर चौबे थाना हयातनगर जनपद सम्भल
4. राजवीर पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम अख्तयारपुर चौबे थाना हयातनगर जनपद सम्भल
5. अभिषेक शर्मा पुत्र अखलेश शर्मा निवासी ग्राम खरपडी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा
6. किशनपाल पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम खरपडी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा
7. भुवनेश पुत्र रामरतन निवासी ग्राम खरपडी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा
8. हितेश पुत्र मुकेश निवासी दढियाल थाना आदमपुर जनपद अमरोहा
9. पारुल पत्नी मकेन्द्र निवासी ग्राम शाहबाजपुर थाना शिवालाकलां जनपद बिजनौर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :
1. निरीक्षक सचिन मलिक, प्रभारी स्वाट टीम जनपद बिजनौर
2. थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार थाना शिवाला कलां जनपद बिजनौर
3. उ. नि. अजित सिह थाना शिवाला कलां जनपद बिजनौर
4. उ. नि. दीपक कुमार थाना शिवाला कलां जनपद बिजनौर
5. उ. नि.रवि टैगोर थाना शिवाला कलां जनपद बिजनौर
6. उ. नि. विपिन सैनी थाना शिवाला कलां जनपद बिजनौर
7. हे. का. राजकुमार थाना शिवाला कलां जनपद बिजनौर
8. हे. का. सचिन तोमर थाना शिवाला कलां जनपद बिजनौर
9. हे. का. विनोद थाना शिवाला कलां जनपद बिजनौर
10. का. दीपक जावला, सर्विलांस टीम जनपद बिजनौर
11. का. सचिन थाना शिवाला कलां जनपद बिजनौर
12. का. अंकुर थाना शिवाला कलां जनपद बिजनौर
13. का. सोनू थाना शिवाला कलां जनपद बिजनौर
14. का. सन्दीप थाना शिवाला कलां जनपद बिजनौर
Leave a comment