newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

चांदपुर और अमरोहा के चोरों को जिला बिजनौर पुलिस ने पकड़ा

दो शातिर चोरों की गिरफ्तारी से 03 मामलों का खुलासा

बिजनौर। थाना चांदपुर पुलिस ने 02 अभियुक्तों को चोरी के सामान, मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर 03 मामलों का खुलासा किया है।

बताया गया है कि थाना चांदपुर पर क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर झोझा निवासी विजय पुत्र ध्यान सिंह की मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में दिनांक 25 फरवरी 2025 को मु.अ.सं. 110/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। इसी प्रकार ग्राम सून्दरा के नारायण सिंह पुत्र खचेडू सिंह के घर से नगदी, आभूषण व सिलेंडर चोरी के संबंध में दिनांक 18.03.2025 को थाना चांदपुर पर मु.अ.सं. 140/25 धारा 331 (3)/305 (ए) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।

थाना चांदपुर पुलिस द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आए तथा उक्त मामले में वांछित, 1- आदित्य पुत्र श्यामू सिंह व 2- नरेन्द्र पुत्र सुरेश को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे सिलेंडर से 01 इण्डेन गैस सिलेंडर व चोरी की 01 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त नरेन्द्र ने पूछताछ पर बताया कि उसके द्वारा पूर्व में अलग अलग जगहों से 02 मोटरसाइकिल व एक घर में घुसकर 01 सिलेंडर को चोरी किया गया था तथा उसने चोरी के सिलेंडर को साथी अभियुक्त आदित्य को दे दिया था।

पहले भी चोरी और बरामद हो चुकी है मोटरसाइकिल!

जांच में पता चला कि बरामद मोटरसाइकिल योगेश कुमार पुत्र चिरंजी सिंह निवासी ग्राम अकबरपुर देवमल नहटौर जनपद बिजनौर के नाम पंजीकृत है, जो दिनांक 20 फरवरी 2025 को थाना हल्दौर क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोर द्वारा चोरी की गई थी। इसके संबंध में थाना हल्दौर पर पूर्व से ही मु.अ.सं. 65/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। साथ ही मु.अ.सं. 110/25 धारा 303(2) बीएनएस से संबधित चोरी को मोटरसाइकिल को पूर्व में ही वादी के गांव अकबरपुर झोझा थाना चांदपुर के जंगल से बरामद किया जा चुका है।

नगदी व आभूषण नहीं, सिर्फ चोरी हुआ था सिलेंडर

अभियुक्तगण के कब्जे से बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं. 140/25 धारा 331 (3)/305(ए) में धारा 317(2)/317(5)/318(4)/336(3)/340(2) बीएनएस की वृद्धि की गई तथा वीडियो फुटेज व साक्ष्य संकलन के आधार पर ग्राम सून्दरा की घटना में केवल सिलेंडर चोरी की घटना ही हुई है, घटना में चोरी किये गए माल की शत प्रतिशत बरामदगी की गई है। उक्त घटना में नगदी व आभूषण चोरी होना नहीं पाया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त –

1- आदित्य पुत्र श्यामू सिंह निवासी होली चौक ग्राम स्याऊ कस्बा व थाना चांदपुर जनपद बिजनौर।

2- नरेन्द्र पुत्र सुरेश निवासी ग्राम सुजमना थाना बछरायू जनपद अमरोहा

बरामदगी- एक सिलेण्डर (संबंधित मु.अ.सं. 140/25 थाना चांदपुर) एक मोटरसाइकिल (संबंधित मु.अ.सं. 65/25 थाना हल्दौर)

आदित्य का अपराधिक इतिहास-

1- मु.अ.सं. 140/25 धारा 317 (2)/317 (5) बीएनएस थाना चांदपुर जनपद बिजनौर

नरेन्द्र का आपराधिक इतिहास –

1- मु.अ.सं. 340/22 धारा 379/411 भादवि थाना मण्डी धनौरा अमरोहा।
2- मु.अ.सं. 313/23 धारा 60 आबकारी अधि० थाना बछरायू अमरोहा।
3- मु.अ.सं. 349/23 धारा 60 आबकारी अधि० थाना बछरायू अमरोहा।
4- मु.अ.सं. 401/23 धारा 380/411/414/482/483 भादवि0 थाना नौगावा सादात अमरोहा।
5- मु.अ.सं. 65/25 धारा 303 (2) बीएनस थाना हल्दौर जनपद बिजनौर।
6- मु.अ.सं. 110/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना चांदपुर जनपद बिजनौर।
7- मु.अ.सं. 140/25 धारा 305 (ए)/331 (3)/317(2)/317(5)/318(4)/336 (3)/340 (2) बीएनएस थाना चांदपुर जनपद बिजनौर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना चांदपुर जनपद बिजनौर के उ.नि. शादाब, मुख्य आरक्षी राहुल कुमार व आरक्षी चरन यादव शामिल थे।

Posted in , , ,

Leave a comment