newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर को भेंट किया पौधा

आँखें मीडिया सोशल नेटवर्क का वन महोत्सव अभियान

बागपत। आँखें मीडिया सोशल नेटवर्क द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के चरण वन महोत्सव अभियान के तहत पर्यावरण रक्षक विकास बड़गुर्जर व बलराम भाटी ने ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर को पौधा भेंट कर पर्यावरण के प्रति ध्यान केन्द्रित कराने का प्रयास किया।

राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कई दशकों से आँखें द्वारा चलाया जाने वाला पौधारोपण अभियान प्रशंसीय है। यह देशवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का अभियान है। पर्यावरण का मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। पेड़-पौधों से हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन गैस मिलती है। विकास बड़गुर्जर ने कहा आसमान से बरसती आग का मतलब है कि पर्यावरण में कुछ तो गलत हो रहा है। यदि हम सतर्क नहीं हुए तो परिणाम भयंकर होंगे। कहा कि बारिश के दिनों में सभी लोग अपने आसपास कम से कम दो पौधे जरूर लगाएं।

Posted in , ,

Leave a comment