newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बच्चे की चाहत में हैवान बन बैठा पति

पत्नी को बीच सड़क गाड़ी से कुचलवाया

थाना नगीना देहात पुलिस ने आरोपी को दोस्त समेत पकड़ा

साली से शादी के लिए पत्नी को मौत के घाट उतार डाला!

बिजनौर। बच्चे की चाहत में अपनी साली से दिल लगा बैठे हैवान पति ने सड़क पर खड़ी पत्नी को गाड़ी से कुचलवा दिया। इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने में अपने जिगरी दोस्त का सहारा लिया। साली से शादी रचाने के लिए पत्नी को रास्ते से हटाने के फुलप्रूफ प्लान को थाना नगीना देहात पुलिस ने फेल कर दिया। आरोपी पति को दोस्त समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

थाना नगीना देहात पर कस्बे के ही अंकित कुमार पुत्र अमर सिंह ने दिनांक 08 मार्च 2025 को तहरीर दी कि सुबह के समय वह अपनी ससुराल मौ० रम्पुरा नजीबाबाद से पत्नी किरन को लेकर अपने घर नगीना जा रहा था। रास्ते में रजपुरा पैट्रोल पम्प के पास तेल डलवाने के लिए रुका था। इस दौरान किरन सड़क किनारे खड़ी हुई थी। करीब 09.45 बजे एक अज्ञात ECO गाड़ी के चालक ने उसको टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। किरन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर नजीबाबाद लेकर गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तहरीर के आधार पर थाना नगीना देहात पर मु.अ.सं. 50/25 धारा 281 / 106(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

पुलिस की जांच में हुआ हैरतअंगेज खुलासा

विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक / भौतिक साक्ष्यों के आधार पर उक्त अभियोग में वादी / अभियुक्त 1. अंकित कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी मौ० विश्नोई सराय कस्बा व थाना नगीना जनपद बिजनौर व 2. सचिन कुमार पुत्र रमेश निवासी ग्राम गढी सलेमपुर थाना काँठ जनपद मुरादाबाद हाल निवासी मौहल्ला जोशियान कस्बा व थाना नगीना जनपद बिजनौर का नाम प्रकाश में आया। इस पर धारा 286 / 106 (1) बीएनएस का लोप कर धारा 103 (1) / 238 (क) / 61 (2) बीएनएस की वृद्धि की गई।

दोस्त समेत पति गिरफ्तार

सोमवार 24 मार्च 2025 को थाना नगीना देहात पुलिस ने उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्तों अंकित कुमार (पति) व उसके दोस्त सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त इको गाडी नं. UP21BS2334 भी बरामद की गई है।

बच्चे की चाहत में कर बैठा साली से इश्क!

पुलिस के अनुसार अभियुक्त अंकित से पूछताछ पर तथ्य प्रकाश में आए कि उसकी शादी को 05 वर्ष होने के बावजूद उसकी पत्नी के कोई बच्चा नहीं हो रहा था। वह अपनी साली को मन ही मन चाहता था। शादी के लिए अपनी साली से कहा तो उसने यह कह कर टाल दिया कि अभी उसकी बहन आपके साथ है। इसी कारण अंकित ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई तथा अपने दोस्त सचिन को घटना को अंजाम देने के लिये राजी कर लिया कि किरन का एक्सीडेन्ट कर मार देते हैं। किसी को सही बात का पता भी नहीं चलेगा। योजनानुसार 08 मार्च 2025 को पहले से ही निश्चित स्थान (पेट्रोल पंप) से करीब 50 कदम पहले अंकित ने पेट्रोल डलवाने के बहाने मोटरसाईकिल से अपनी पत्नी किरन को उतार कर पैदल चलने को कहा। इसी दौरान सचिन ने पीछे से आकर अपनी ईको गाड़ी से किरन को टक्कर मार दी।

अभियुक्त सचिन का पूर्व आपराधिक इतिहास – मु. अ. सं. 302/24 धारा 87 बीएनएस थाना नागफनी जनपद मुरादाबाद।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नगीना देहात के कार्यवाहक थानाध्यक्ष उ.नि. ललित कुमार के साथ उप निरीक्षक दीपक कुमार, उप निरीक्षक हिमांशु कुमार, हेड कांस्टेबल अजय कुमार, हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार व कांस्टेबल अमित कुमार शामिल रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment