चार आरोपियों में से एक चढ़ा पुलिस के हत्थे
बिजनौर के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात
सीने में पेंचकस घोंपा और पाठल से हमला कर युवक की हत्या
बिजनौर। हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव सिसौना में युवक की हत्या के बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। बीती रात्रि को हुई इस हत्या की वारदात के सिलसिले में पुलिस ने तीन नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
थाना हीमपुर दीपा पुलिस ने मु.अ.सं. 35/2025 धारा 103 (1), 109(1),115(2),309(6),352,351(3) बीएनएस से सम्बंधित अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (पाठल) सहित किया गिरफ्तार।

थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र अंतर्गत गांव खैरपुर उर्फ प्रतापपुर के सोमप्रकाश सिंह पुत्र मल्लहू ने मंगलवार 25 मार्च 2025 को पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 24 मार्च 2025 को सायं करीब 07.00 बजे ग्राम सिसौना के अतुल पुत्र राजेश, राजू, बिट्टू व एक अज्ञात व्यक्ति ने हरिराज के पुत्रों रजत व शुभम को जान से मारने की नियत से पाठल, पेंचकस व डंडे से हमला कर दिया। बीच बचाव में वह खुद (सोमप्रकाश सिंह) और भतीजा राहुल पुत्र ओमप्रकाश आए। इस पर हमलावरों ने भतीजे राहुल के सीने मे पेंचकस घोंपने के साथ ही अन्य धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए। राहुल की मौके पर मृत्यु हो गई तथा रजत व शुभम गंभीर रुप से घायल हो गए। शोर होने पर सभी आरोपी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। यह भी आरोप है कि इस दौरान राहुल से रुपए 25,000 /- छीनने का प्रयास किया गया। तहरीर के आधार पर थाना हीमपुर दीपा पर मु.अ.सं. 35/2025 धारा 103(1), 109(1),115(2),309 (6),352,351 (3) बीएनएस बनाम बनाम अतुल आदि पंजीकृत किया गया।
उधर सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष घटना से पहले शराब पी रहे थे। नशे में किसी बात को लेकर बोल-चाल हुई और मामला बढ़ गया।
इस बीच मंगलवार को पुलिस ने अभियुक्त अतुल को घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल पाठल सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कई अन्य पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना हीमपुर दीपा के उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह नागर, उप निरीक्षक मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल प्रकाश वीर एवं कांस्टेबल शिव शंकर शामिल रहे।
Leave a comment