बढ़ती गर्मी को देखते हुए चेयरमैन अभिषेक मोदी, युवा प्रधान दीपांशु मोदी की मुहिम
ह्यूमन सर्विस सोसाइटी जालंधर जल्द लगाएगी पक्षियों के लिए कैंप
जालंधर (अभिषेक)। ह्यूमन सर्विस सोसाइटी की टीम हर साल की तरह एक बार फिर इस साल भी जून महीने में पक्षियों के लिए कैंप लगाएगी। इस दौरान हर व्यक्ति को एक बाजरे का पैकेट और एक मिट्टी का बर्तन दिया जाएगा। ह्यूमन सर्विस सोसाइटी ने पक्षी बचाओ, कुदरत सजाओ की मुहिम छेड़ रखी है।
ह्यूमन सर्विस सोसाइटी जालंधर मीडिया सैल की टीम आएदिन पक्षियों के लिए काम करती रहती है। आपको बता दें कि पिछले साल टीम ह्यूमन सर्विस सोसाइटी की तरफ से जालंधर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर के ठीक बाहर रास्ते में आने जाने वाले हर व्यक्ति को एक बाजरे का पैकेट और एक मिट्टी का बर्तन दिया गया था। साथ में कहा गया था कि यह पक्षियों के लिए है, इसे अपनी छत पर रखें, जिससे कोई भी पक्षी भूखा या फिर प्यासा न मर सके। अब इस साल भी जून महीने में टीम ह्यूमन सर्विस सोसाइटी यह कैंप पक्षियों के लिए एक बार फिर से लगाएगी।

बातचीत के दौरान जालंधर के चेयरमैन अभिषेक मोदी पंडित और यूथ प्रधान दीपांशु मोदी पंडित ने कहा कि हम बेजुबानों की सेवा करते हैं और हमेशा ऐसे ही करते रहेंगे। अगर किसी को भी पक्षियों के लिए बाजरा और मिट्टी का बर्तन चाहिए वो हमसे संपर्क कर सकता है।
Leave a comment