newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

आग लगने की किसी भी संभावित घटना को रोकने की कवायद

अग्निशमन अधिकारियों ने किया आतिशबाजी निर्माण एवं विक्रय स्थलों का निरीक्षण

बढ़ती गर्मी को देखते हुए बरतें विशेष सावधानी

बिजनौर। बढ़ती गर्मी को देखते हुए अग्निशमन विभाग सतर्क हो गया है। विशेष सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए जिले भर में अग्निशमन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत विशेष अभियान चलाया गया।

जनपद के समस्त प्रभारी अग्निशमन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत आतिशबाजी निर्माण एवं विक्रय स्थलों का निरीक्षण किया गया।

यह निरीक्षण अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया गया, जिससे कि आग लगने की किसी भी संभावित घटना को रोका जा सके। निरीक्षण के दौरान करीब 30 लाइसेंस धारकों को एक्सप्लोसिव एक्ट/रूल्स के नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही, बढ़ती गर्मी को देखते हुए उन्हें विशेष सावधानी बरतने और सुरक्षा मानकों का अनुपालन करने के लिये निर्देशित किया गया।

सुनिश्चित हो अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता

सुरक्षा उपायों के तहत, सभी आतिशबाजी विक्रय स्थलों पर अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पर्याप्त मात्रा में रेत, मिट्टी, बालू, एवं पानी के ड्रम रखने हेतु निर्देश दिये गए। साथ ही, अग्निशमन संबंधी किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियाँ रखने हेतु निर्देशित किया गया।

Posted in , , ,

Leave a comment