newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सभी धर्मों की भाईचारक सांझ के रंग में रंगा उज्जवल शहर है जालंधर: डिप्टी मेयर सुभाना

जालंधर। महानगर के मिठापुर इलाके में ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के साथ इस खुशी में डिप्टी मेयर मलकीत सिंह सुभाना शामिल हुए। डिप्टी मेयर ने कहा कि सभी धर्मों के लोग हमारे भाई बहन हैं और जालंधर अभी धर्मों के रंग में रंगा उज्जवल शहर है।

डिप्टी मेयर मलकीत सिंह सुभाना ने सभी धर्मों की भाईचारक सांझ को कायम रखने और आपसी रिश्तों में मिठास लाने के लिए प्रभु से कामना की। इस विशेष अवसर पर सलीम खान, प्रीतपाल ख़ख, लवप्रीत सिंह, अमिद खान, तसीक खान, सफदर, राजेश खन्ना शामिल हुए।

Posted in , , ,

Leave a comment