बच्चों और महिलाओं को विशेष रूप से स्वास्थ्य के प्रति करें जागरूक
समर्पित और सेवा भाव के साथ कार्य करे रेडक्रॉस सोसायटी : डीएम
बिजनौर। रेडक्रॉस सोसायटी एक महत्वपूर्ण समाजसेवी संस्था है, जिसे क्रियाशील रह कर जनहित के कार्यक्रमों का आयोजन कर जनसामान्य को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराना है। यह बात जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलक्ट्रेट सभागार में भारतीय रेडक्रास सोसायटी की समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी एक महत्वपूर्ण समाजसेवी संस्था है, जिसे क्रियाशील रह कर जनहित के कार्यक्रमों का आयोजन कर जनसामान्य को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में रेडक्रॉस सोसायटी पूरी तरह क्रियाशील रहें और आमजन को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए समर्पित और सेवा भाव के साथ कार्य करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन करें तथा प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित उनको प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य स्कूलों में जाकर बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें और विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य के प्रति उनको आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों के समीक्षा के अवसर पर वहां भी मेडिकल हैल्थ कैंपों का आयोजन करें और आमजन को चिकित्सा सुविधा के अलावा अचानक हार्ट अटैक आदि की परिस्थिति में की जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा एवं सुरक्षा के उपायों की भी जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि जान बचाई जा सके।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए योगेंद्र पाल सिंह (योगी) ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जिला कारागार सहित जिले के विभिन्न शहरों में सामान्य एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें मुक्त स्वास्थ्य परीक्षण नि:शुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। इसके अलावा आई कैंपों का आयोजन कर आमजन की आंखों का चेकअप किया गया और उनको नि:शुल्क रूप से चश्मों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर विगत वर्ष सोसाइटी की गतिविधियों एवं आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में की जाने वाली कार्य योजना के बारे में विचार-विमर्श किया गया।

इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कौशलेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोज सेन, डा. प्रभा रानी, टीकम सिंह सेंगर चेयरमैन, योगेन्द्र पाल सिंह योगी मीडिया प्रभारी, रोबिन सिंह डायरेक्टर, भुवन चंद्र पांडे, सुनील कुमार डायरेक्टर, डा. सुबोध चन्द्र शर्मा डायरेक्टर, टीकम सिंह, विपुल शर्मा, योगेश पाल, डा. नरेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी, सोसायटी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।
Leave a comment