newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

200 मरीजों को अन्य अस्पतालों में किया गया शिफ्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग

खबर अपडेट की जा रही है….

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग लग गई। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया। अस्पताल से निकाले गए करीब 250 मरीजों को सिविल, बलरामपुर, केजीएमयू, लोहिया व अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से राजकुमार (81 वर्ष) नामक मरीज की मौत हो गई।

सोमवार देर रात लगभग 10 बजे दूसरे तल पर लगी आग की वजह से पूरे अस्पताल में धुआं ही धुआं हो गया। घटना की जानकारी दमकल और पुलिस को दी गई। सूचना पर सीएफओ मंगेश कुमार, एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह व अन्य करीबी फायर स्टेशनों के एफएसओ टीम समेत दो दर्जन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकल आग बुझाने में जुट गईं। मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर, डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल, DCP पूर्वी समेत कई अधिकारी पहुंचे। सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कि सीएम योगी ने लोक बंधु अस्पताल में मौके पर मौजूद पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के निर्देश दिए। इस बीच एहतियात के तौर पर अस्पताल परिसर सहित क्षेत्र की बिजली सप्लाई काट दी गई। अंधेरे के कारण अफरातफरी का माहौल रहा। लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक आग आईसीयू बिल्डिंग में लगी, जिसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से पूरे अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया और अंधेरा छा गया। इससे मरीजों और स्टाफ में दहशत फैल गई। डॉक्टर, नर्स, अस्पताल कर्मी व तीमारदार जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे।

बताया गया कि आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में कई मरीज भर्ती थे जिन्हें रेस्क्यू कर निकटतम अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

डीएम विशाख जी अय्यर ने कहा, ‘जैसे ही हमें लोकबंधु अस्पताल में आग की सूचना मिली, हमने फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट की एक टीम को मौके पर भेजा। उन्होंने रेस्क्यू शुरू किया। आग से आईसीयू, एक महिला वार्ड और एक अन्य वार्ड प्रभावित हुआ। इन वार्डों से सभी मरीजों को बचा लिया गया है। उन्हें 3 अस्पतालों में रेफर किया गया है, स्थिति नियंत्रण में है।’

गेट में फंसी फायर ब्रिगेड: लोकबंधु अस्पताल का मुख्य गेट सकरा होने के कारण आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी बाहर ही अटक गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद भी सफलता नहीं मिलने पर छोटी गाड़ियों को दूसरे गेट से भीतर भेजा गया। तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी।

लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी का कहना है कि आग सोमवार रात करीब 10 बजे लगी थी। अभी तक की छानबीन में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। स्थिति नियंत्रण में है। अभी तक कोई हताहत नहीं है।

Posted in , , ,

Leave a comment