newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर में हुई हृदयविदारक घटना

स्कूल न जाने पर पिता की डांट से गुस्साए 11 वर्षीय बच्चे ने लगाई फांसी

https://thh.newzo.in/Lnk/SRWR202504172113084781964631

बिजनौर, 17 अप्रैल 2025

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक 11 वर्षीय लड़के ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसके पिता ने उसे स्कूल न जाने के लिए डांटा था। मामले में अधिक जानकारी के लिए किरतपुर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह घटना बुधवार को मोहल्ला मिल्कियां में उस समय हुई जब निसार ने अपने बेटे शादान को स्कूल से बार-बार अनुपस्थित रहने पर डांटा था।

एसएचओ ने बताया, “डांट खाने के बाद शादान घर से चला गया। जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी तलाश की और देर शाम उसका शव पास के खाली प्लॉट में दीवार पर लगे हुक से लटका मिला।” पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Posted in , , ,

Leave a comment