जून महीने में ह्यूमन सर्विस सोसाइटी के चेयरमैन अभिषेक पंडित का मिशन
अपने काम करने के तरीके से लोगों में बनाई है पहचान
गरीब बच्चों में बांटेगे किताबें, पक्षियों के लिए लगाएंगे कैंप
जालंधर (ब्यूरो) ह्यूमन सर्विस सोसाइटी के चेयरमैन एवं युवा ब्राह्मण संघ पंजाब के अध्यक्ष अभिषेक पंडित इस साल भी जून महीने में गरीब बच्चों में किताबें बांटेगे और बढ़ती गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तन और बाजरा पूरे शहर में बांटेगे। यह जानकारी उनकी टीम से प्राप्त हुई है।

गौरतलब है कि ह्यूमन सर्विस सोसाइटी के चेयरमैन एवं युवा ब्राह्मण संघ पंजाब के अध्यक्ष अभिषेक पंडित की लोगों में पहचान अपने काम करने के तरीके से है। वह अक्सर बेजुबान पक्षियों और गरीब बच्चों के लिए काम करते नज़र आते है। जो बच्चे पढ़ नहीं सकते, उनकी पढ़ाई पूरी करवाने में अहम भूमिका निभाते हैं और पक्षियों के लिए शहर में बाजरा और मिट्टी के बर्तन बांटते हैं। यह है ह्यूमन सर्विस सोसाइटी वाले पंडित जी की पहचान।
अभिषेक पंडित की टीम ने बताया कि वह इस साल भी जून महीने में गरीब बच्चों में किताबें बांटेगे और बढ़ती गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तन और बाजरा पूरे शहर में बांटेगे।
Leave a comment