newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में डीके फाउंडेशन ऑफ़ फ्रीडम एंड जस्टिस यूनिट ने पैदल पथ शांति कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान आतंकवाद के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए दोषियों को सज़ा देने की मांग उठाई।

मुस्तकीम नेताजी राष्ट्रीय उप मुख्य रिपोर्टिंग अधिकारी के नेतृत्व में पैदल पथ शांति कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें सभी समाज के लोग मौजूद रहे। कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए क्रूर और कायराना आतंकी हमले के विरोध में डीके फाउंडेशन ऑफ़ फ्रीडम एंड जस्टिस यूनिट के कार्यकर्ताओं ने पैदल पथ शांति कैंडल मार्च किया। इस हमले में विदेशी पर्यटकों सहित कई निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिससे पूरे देश में आक्रोश और शोक की लहर फैल गई है। शांति मार्च में शामिल लोगों ने सरकार से मांग की है कि हमले के दोषियों की शीघ्र पहचान कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। डीके फाउंडेशन ऑफ़ फ्रीडम एंड जस्टिस के कार्यकर्ताओं ने इसे मानवता के विरुद्ध कृत्य बताते हुए कहा कि ऐसे हमले देश की शांति और एकता पर सीधा आघात है। डीके फाउंडेशन ऑफ़ फ्रीडम एंड जस्टिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, “इस भयावह घटना ने हर संवेदनशील नागरिक का दिल दहला दिया है। पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हमारी गहन संवेदनाएँ हैं। हम सरकार से माँग करते हैं कि दोषियों को ऐसी सज़ा दी जाए, जो आने वाले समय में एक कठोर संदेश दे कि निर्दोषों पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”पैदल पथ कैंडल मार्च मोहल्ला खत्रियान, काशीराम आवासीय परिसर स्थित झंडा चौक से सुदामा पार्क जानी का चौराहा मोइन चौक बुल्ला का चौराहा होते हुए कार्यालय नगर पालिका परिषद बिजनौर पहुंचा। यहां सेल्फी प्वाइंट पर सभी शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा, लेकिन उसमें शामिल नागरिकों की भावनाएँ तीव्र और स्पष्ट थीं—कि आतंक के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई समय की आवश्यकता है। इस पैदल पथ कैंडल मार्च मैं डीके फाउंडेशन ऑफ़ फ्रीडम एंड जस्टिस के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सलाउद्दीन, पूर्व नगर अध्यक्ष आसिफ खान, जिला उपाध्यक्ष तस्लीम अहमद, नगर अध्यक्ष सलाउद्दीन ठेकेदार, गत्ता व्यापारी मोहम्मद आरिफ कुरैशी, विजय गिरी, मोहम्मद समीर, वंश कुमार, सागर भाई, मोहम्मद फैसल, शादाब लइक, वासुदेव, नकुल शर्मा, यश कुमार सैनी, विकास चौधरी, गोविंदा, मोहम्मद असद, अब्दुल मतीन, मोहम्मद अदनान, रेहान, असद, मुन्ना, देव कुमार, शादाब, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद आशिक, मोहम्मद अनस, आमिर चंद, उमर, नरदेव सिंह, रामकुमार, मोहम्मद उमैंर, अभिषेक, हरि सिंह, राजेश दास, फैजान खान उर्फ मोटा, मुस्तकीम नेताजी राष्ट्रीय उप मुख्य रिपोर्टिंग अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Posted in , ,

Leave a comment