…ताकि कायम रहे शांति एवं कानून व्यवस्था, आमजन में जागृत हो सुरक्षा का भाव
अधीनस्थ बल के साथ सड़कों पर उतरे पुलिस अधिकारी



बिजनौर। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के निर्देश पर कड़ाई बरती जा रही है। पुलिस अधिकारी अधीनस्थ बल के साथ बाजार, मुख्य मार्गों व अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त कर रहे हैं।



अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ कस्बा अफजलगढ़, क्षेत्राधिकारी नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगीना द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ नगर बिजनौर व कस्बा नगीना में शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से बाजार, मुख्य मार्गों व अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गई।




ईदगाहों, नमाज स्थलों एवं प्रमुख मार्गों का निरीक्षण
दूसरी ओर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बकरीद पर्व के दृष्टिगत थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ईदगाहों, नमाज स्थलों एवं प्रमुख मार्गों का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन के दृष्टिकोण से आवश्यक बिंदुओं की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर मौजूद रहे।

Leave a comment