newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मौजूदा समय हरदोई में थी तैनाती

लखनऊ में डूडा के परियोजना अधिकारी ने लगाई फांसी

लखनऊ, 8 जून 2025: डूडा (DUDA) के परियोजना अधिकारी सुधाकांत मिश्र ने शनिवार रात लखनऊ स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मंगला प्रसाद मिश्र के पुत्र थे। सुधाकांत लंबे समय से डिप्रेशन से पीड़ित थे। परिजनों के अनुसार उनका नियमित इलाज चल रहा था।

सुधाकांत मिश्र (फाइल फोटो)

पुलिस के अनुसार सुधाकांत मिश्र मौजूदा समय में हरदोई जिले में तैनात थे। वे अपने परिवार के साथ लखनऊ में इंदिरानगर कॉलोनी के सेक्टर बी स्थित मकान में रहते थे। घटना के समय उनकी पत्नी इंदिरा मिश्र दूसरे कमरे में थीं। वह एक स्कूल में शिक्षिका हैं।

खबर विस्तार से….

लखनऊ में डूडा के परियोजना अधिकारी ने की आत्महत्या
https://thh.newzo.in/Lnk/SRWR202506081300223022344194

Posted in , , ,

Leave a comment