newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जयपुर। राजस्थान में जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के रायसर थाना इलाके में बुधवार सुबह ट्रक और जीप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दुल्हन सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।

पुलिस के अनुसार ये लोग मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में मंडोली से झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी दुल्हन लेकर लौट रहे थे। सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 पर क्षेत्र के भटकाबास गांव के पास उनकी जीप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और लोग उसमें फंस गए, जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया लेकिन चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने बाद में दम तोड़ दिया। हादसे में घायल दूल्हा विक्रम मीणा सहित करीब आधा दर्जन लोगों को निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि जयपुर में दौसा-मनोहरपुर हाइवे पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में जनहानि का समाचार अत्यंत दु:खद है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का त्वरित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

Posted in , , ,

Leave a comment