newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० शाकिर अली मंसूरी ने सरकार से समाज की जनगणना करा के अलग से आरक्षण की व्यवस्था करने की मांग की है। संस्था के अध्यक्ष गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने निजीकरण को लेकर भाजपा सरकार पर भी हमला बोला।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० शाकिर अली मंसूरी ने कहा कि हमारे देश में जनगणना का इतिहास 152 वर्ष पुराना है सन 1872, से लेकर सन 1941, तक गुलाम भारत में जाति आधारित जनगणना की गयी, लेकिन आजाद भारत में ओबीसी की जाति आधारित जनगणना नहीं करायी गयी, इसलिए ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज यह मांग करता है कि ओबीसी की शीघ्र अतिशीघ्र जाति आधारित जनगणना करायी जाये एवं सभी वर्गों की जाति आधारित जनगणना करा के उसमें मुस्लिम समाज के पसमांदा तबके का वर्गीकरण करा के मुस्लिम समाज के पसमांदा समाज को अलग से आरक्षण की व्यवस्था की जाये। उन्होंने पिछड़े वर्ग के आरक्षण की वकालत करते हुए कहा कि उसे तुरन्त अक्षरशः लागू किया जाये और आरक्षण कोटा पूरा किया जाये। संस्था के राष्ट्रीय सचिव डा. एस. अखमल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने सरकारी विभागों का निजीकरण करके आरक्षण को शून्य कर दिया है। उन्होंने निजीकरण को समाप्त करने की मांग को दोहराया एवं सच्चर कमिशन की रिपोर्ट को अविलम्ब लागू करने की बात कही।

आनन्द गिहार (राष्ट्रीय अध्यक्ष) राष्ट्रहित इंडियन पार्टी (सेक्यूलर) ने कहा कि 6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और दिलाने की व्यवस्था को तुरन्त लागू किया जाये क्योंकि समान शिक्षा से ही देश का कल्याण, उन्नति और प्रगत्ति सम्भव है। शमशेर खान ने कहा कि तमाम जातियां जोकि सूचीबद्ध नहीं हैं, जैसे गिहार, गिहारा, सैकलगड़, महावत्, माहौर आदि जातियों को केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से सूचीबद्ध करते हुए जाति प्रमाण-पत्र जारी किया जाये। उन्होंने पसमांदा अरजाल आयोग का राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर गठन किये जाने की वकालत की। इस अवसर पर एडवोकेट अदनान साकिर (वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज, मुमताज बेगम मंसूरी (राष्ट्रीय महासचिव) ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज, मो० अजहरूददीन अंसारी (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष) ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज, मो० फजल मंसूरी (राष्ट्रीय प्रवक्ता) ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज, असलम कुरैशी (प्रदेश अध्यक्ष उप्र) ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज, जैद खां मंसूरी (प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान) ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।

Posted in , ,

Leave a comment