आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
माल थाना क्षेत्र के मड़वाना के बसहरी गांव में सुबह 4 बजे हुआ हादसा
~पीयूष द्विवेदी
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन के माल थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वाना पंचायत के बसहरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान नंद कुमार पुत्र बैजनाथ (46) के रूप में हुई है। घटना सुबह करीब 4 बजे की है।

जानकारी के अनुसार नंद कुमार छाता लेकर बाग की तरफ जा रहे थे। माल-इटौंजा मार्ग पर आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल से नंद कुमार का कीपैड मोबाइल भी जला हुआ मिला। मृतक के परिवार में एक बेटा विवेक है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। स्थानीय लोग और परिजन सदमे में हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शाम को अंतिम संस्कार कर दिया।
Leave a comment