रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बदनाम करने के लिए युवती का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र की एक युवती को बदनाम करने की नियत से परिचित युवक ने उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी होने पर युवती ने आशियाना थाने पर नामजद मुकदमा कराया है।

आशियाना थाना प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती का उसके एक परिचित युवक से काफी समय से विवाद चल रहा है। आरोप है कि परिचित युवक ने अपने दोस्त सालेह नगर बंगला बाजार निवासी सुऐब के जरिए बदनाम करने की नियत से युवती का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपित युवक के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Leave a comment