newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

देहरादून। बागेश्वर कोतवाली पुलिस क्षेत्र अंतर्गत गरुड़ रोड पर चेकिंग के दौरान एक युवक ने पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में टीएसआई समेत दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। टीएसआई के कान में आठ टांके लगे हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के साथ ही उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार टीएसआई चंदन भंडारी व कांस्टेबल मनोज मर्तोलिया गुरुवार शाम वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। द्यांगण बायपास के पास दोनों ने एक तेज रफ्तार बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, तो उसने भागने की कोशिश की, फिर पकड़े जाने पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर और कॉस्टेबल पर हमला कर दिया। युवक के कड़े से लहूलूहान पुलिस कर्मी को अन्य साथी जिला अस्पताल ले गए। इमरजेंसी में तैनात डा. नसीम ने बताया कि दरोगा के कान में आठ टांके लगे हैं। कान में गम्भीर चोट हो सकती है, इएनटी सर्जन को दिखाने की सलाह दी गई है। कांस्टेबल को भी उपचार दिया गया है।

बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि टीएसआई व कांस्टेबल पर हमला करने वाले युवक के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, गाली-गलौज, सरकारी कार्य में बाधा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।

Posted in , , , ,

Leave a comment