बाउंड्रीवॉल के पास महिला पहुंची थी जामुन बीनने
प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने किया हंगामा
लखनऊ एयरपोर्ट बाउंड्रीवॉल में करंट से महिला की मौत
लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की वीआईपी रोड के किनारे बनी बाउंड्रीवॉल में करंट की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने एयरपोर्ट प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया।

जानकारी के अनुसार रायबरेली निवासी नसीरा (42 वर्ष) पिछले 15 साल से सरोजनी नगर के चिल्लावां में अपनी बुआ के साथ रह रही थीं। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे वह जामुन बीनने के लिए घर से निकली थीं। एयरपोर्ट वीआईपी रोड से चिल्लावां गांव जाने वाले रास्ते पर टीन से बनी बाउंड्रीवॉल में उतरे करंट की चपेट में आने से वह गिर गईं। राहगीरों ने उन्हें जमीन पर पड़ा देखा और तुरंत उनके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही सरोजनी नगर पुलिस और एसीपी कृष्णा नगर विकास पांडेय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। नसीरा के बाएं हाथ की हथेली में करंट लगने के निशान भी बताए गए हैं। परिजनों ने बताया कि अविवाहित नसीरा जन्म से मानसिक रूप से दिव्यांग थीं।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस घटना से स्थानीय लोगों में एयरपोर्ट प्रशासन के प्रति भारी गुस्सा है। उनका आरोप है कि लोहे की टीन से बनी यह बाउंड्रीवॉल लंबे समय से खतरनाक साबित हो रही है, इसमें अक्सर करंट उतर आता है। पहले भी कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, और इसकी शिकायत कई बार एयरपोर्ट प्रशासन से की गई थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने बाउंड्रीवॉल के पास रस्सी बांधकर बैरिकेडिंग कर दी है ताकि कोई भी उसके करीब न जा सके। साथ ही, बिजली सप्लाई रोक कर बाउंड्रीवॉल में करंट वाले स्थान का पता लगाया जा रहा है।
Leave a comment