सुसाइड नोट में किया था प्रेमी द्वारा उत्पीड़न का जिक्र
इंजीनियरिंग छात्रा की आत्महत्या के बाद पिता ने प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली एक इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा की आत्महत्या के बाद पिता ने प्रेमी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि मूलरूप से पीपल वाली गली नौरंगाबाद छावनी थाना गंधी पार्क अलीगढ निवासी सत्यवान सिंह पुत्र स्व. दोजीराम के अनुसार उनकी 17 वर्षीय पुत्री चंचल कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित जाफर खेड़ा मे कुँवर सिह यादव के मकान में रह कर इन्जीनियरिंग (डिप्लोमा) कर रही थी और अंतिम वर्ष की छात्रा थी। उसने बीते 25 मई को सुसाइड नोट लिखा और आत्महत्या कर ली थी। मृतका के पिता का आरोप है कि उनकी पुत्री चंचल को सुभाष नामक युवक और उसका परिवार परेशान कर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। तंग आकर वह आत्महत्या करने को मजबूर हो गई। उसकी रिकार्डिंग उनकी मृतका पुत्री के मोबाइल में मौजूद कॉल रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर मौजूद थी, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उन्होंने बेटी का अंतिम संस्कार करने के बाद आरोपित युवक के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Leave a comment