आग लगाए जाने का आरोप लगाते हुए दुकान मालिकों ने किया हंगामा
दुकानें बंद होने के कारण आग बुझाने में आईं दिक्कतें
जूते, चप्पल, कपड़े, बैग, पॉलिथीन सहित काफी सामान जलकर नष्ट
लखनऊ में भीषण आग से 16 दुकानें जलकर खाक
लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुडंबा के आदिलनगर में भीषण आग से 16 दुकानें जलकर खाक हो गईं। छह दमकल गाड़ियों और दमकलकर्मियों की टीम को आग बुझाने में करीब दो घंटे मशक्कत करनी पड़ी। अग्निकांड में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिकों ने आग लगाए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें समझा कर शांत किया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

बताया गया है कि गुडंबा के आदिलनगर में टेढ़ी पुलिया के पास कुर्सी रोड पर एमडी पैलेस के बगल में लल्लन सिंह, राज, राजेश, अनुज, रामसजीवन, अतुल, आदिल बेग, आरिफ बेग, अर्शी व सात अन्य लोगों की टिनशेड से बनीं फुटवियर, कपड़े व बैग की दुकानें हैं। शुक्रवार रात करीब तीन बजे लल्लन सिंह की दुकान में आग लग गई। किसी राहगीर ने आग लगी देख पुलिस व दमकल को सूचना दी। इस बीच अगल-बगल के लोग भी जाग गए। सूचना पर दुकानदार भी पहुंच गए। देखते ही देखते 15 अन्य दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं।
छह दमकल गाड़ियों और दमकलकर्मियों की टीम ने की मशक्कत
एफएसओ बीकेटी प्रशांत कुमार ने दो गाड़ियों और टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आग बुझाना शुरू किया। आग की भयावहता को देखते हुए इंदिरानगर से दो, गोमतीनगर और हजरतगंज से भी एक-एक फायर टेंडर को बुलाया गया। कुल छह दमकल गाड़ियों और दमकलकर्मियों की टीम ने चारों तरफ से पानी डालकर आग बुझाने का काम शुरू किया।

इंदिरानगर एफएसओ के अनुसार, दुकानें बंद होने के कारण आग बुझाने में शुरूआती दिक्कतें आईं। दमकलकर्मियों को बंद दुकानों के ताले कटर से काटने पड़े, जिसके बाद उन्होंने आग को चारों तरफ से घेरकर बुझाना जारी रखा। इस रणनीति से आग को आगे की दुकानों में फैलने से रोका जा सका। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद, दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। आग बुझने के बाद, टीन शेड को हटाकर यह सुनिश्चित किया गया कि आग पूरी तरह से बुझ चुकी है। इस अग्निकांड में टीन शेड से बनी दुकानों में रखे जूते, चप्पल, कपड़े, बैग, पॉलिथीन और ताले सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए।
प्लॉट के सामने से दुकानें हटाने की साजिश?
पीड़ित लल्लन व अन्य दुकानदार अज्ञात लोगों पर रंजिश के चलते दुकानों में आग लगाने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। उनका कहना है कि दुकानों के पीछे स्थित प्लॉट स्वामी उक्त स्थान खाली कराना चाहते हैं। इसके लिए दुकानदारों को धमकी भी दी गई थी। यह जानकारी होने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने इन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। इंस्पेक्टर के मुताबिक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।
Leave a comment