एक जगह पर तीन साल से तैनात अफसर अब संभालेंगे नया कार्यभार
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 127 SDM का एक साथ ट्रांसफर
TRANSFER
लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सरकार ने 127 उप जिलाधिकारियों का तबादला किया है। शासन ने इन अधिकारियों को इधर-उधर करते हुए इन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें ज्यादातर वो अधिकारी हैं, जिनकी एक जगह पर तैनाती को तीन साल हो गए थे। अब ये अधिकारी अपना नया कार्यभार संभालेंगे।

योगी सरकार द्वारा रविवार को जारी की गई सूची के मुताबिक, सीतापुर के एसडीएम कुमार चंद्रबाबू का तबादला बदायूं कर दिया गया है। सहारनपुर की एसडीएम संगीता राघव को विशेष कार्याधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण बनाया गया है। लखनऊ मेट्रो के विशेष कार्याधिकारी अजय आनंद वर्मा को औरैया का उप जिलाधिकारी बनाया गयाहै। वहीं, एलडीए के विशेष कार्याधिकारी शशि भूषण पाठक को अमरोहा और मथुरा की SDM को सहायक निदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी बनाया गया है। इसके अलावा प्रदेश में हरीश चंद्र अलीगढ़, संतोष कुमार अयोध्या, अजीत कुमार मिर्जापुर, प्रवीण कुमार देवरिया, दीपक कुमार चौधरी आगरा समेत 127 अधिकारियों को भी अलग-अलग जिलों में भेजा गया है।
Leave a comment