सनातन शौर्य संघ की बैठक
सनातनियों को एकता में ही शक्ति का संदेश
बिजनौर। नहटौर झालू हाइवे पर स्थित युवराज बैंकट हाल में सनातन शौर्य संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत भूपेन्द्र सिंह महाराज की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष अमित कुमार बालियान (गढी) की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में सनातनियों की एक बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि सनातनी का समाज में विशेष सौहार्द्र पूर्वक रहते हुए महत्व से है। है। प्रत्येक सनातनी को आपस में, समाज में एक माला के रूप में जोड़ने का कार्य करना होगा। तभी समाज का पूर्णरूप से सर्वांगीण विकास होगा। इस दौरान समाज की कुरितीयों को भी दूर करने पर चचर्चा की गई।

बैठक में आह्वान किया गया कि प्रत्येक सनातनी को अपनी सस्कृति की रक्षा करने के लिए प्रत्येक पल जागरूक रहने की आवश्यकता है। साथ ही वर्तमान समय में सनातनी को जन परम्पराओं को जन जन तक पहुंचाने एवं संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव नरेन्द्र अहलावत, युवा जिलाध्यक्ष अतुल कुमार (मोंगे), लाला जी, परशुराम शर्मा, कृष्ण कुमार, टीकम सिंह, दिग्विजय सिंह, राहुल कुमार, बाबूराम, अरविन्द कुमार, रामौतार सिंह, संजीव अहलावत, राकेश कुमार, रामपाल सिंह, नीरज कुमार, आयुष बालियान, दीपेन्द्र सिंह, सुभाष चौधरी, सुभाष चौधरी (गढी), निश्चय, विकल्प आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment