newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। गला रेतकर ठेकेदार की हत्या कर दी गई। परिचित एक महिला ने खून से सना शव देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. एसीपी और एडीसीपी भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने मौके की जांच-पड़ताल की, घटना गुडंबा इलाके के अर्जुन एनक्लेव की है, हत्या क्यों और किसने की?, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है‌।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से सुलतानपुर के ठेकेदार उमाशंकर गुडंबा थानाक्षेत्र के अर्जुन एनक्लेव में पिछले कुछ दिनों से किराए पर रह रहे थे। मंगलवार की दोपहर एक परिचिच महिला उनके कमरे में पहुंची तो अंदर उमाशंकर का खून से सना शव पड़ा था। लाश देखकर उसकी चीख निकल गई। महिला ने एनक्लेव के मालिक को इसकी जानकारी दी। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई, एसीपी और एडीसीपी ने भी मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है‌। वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। हत्या किसने की, किस वजह से वारदात को अंजाम दिया गया है, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को हत्या की सूचना मिली थी। शव पर धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान मिले हैं, परिजनों की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Posted in , , , ,

Leave a comment