newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। मलिहाबाद में सड़क हादसे में दोस्त की मौत के बाद दूसरे दोस्त ने भी ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

मलिहाबाद थाना क्षेत्र के सरावां गांव के निवासी मनीष कुमार (18 वर्ष) और सागर (19 वर्ष) बुधवार सुबह मजदूरी कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर वे दोनों हंसी-मजाक करते हुए साइकिल चला रहे थे। इसी दौरान, एक दु:खद मोड़ आया जब एक दोस्त ने दूसरे को धक्का दे दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गया। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने मनीष को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपने दोस्त का शव देखकर सागर बुरी तरह से घबरा गया। सदमे में उसने पहले एक दूसरे ट्रक के सामने लेटकर जान देने की कोशिश की, लेकिन ट्रक ड्राइवर की सतर्कता से उसकी जान बच गई। इसके बाद, सागर फरीदीपुर गांव की ओर भागा और रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचकर चलती ट्रेन के सामने कूद गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मृतकों के परिजनों द्वारा फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल से 13 किलोमीटर दूर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दूसरी ओर लखनऊ एक महिला ने गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि महिला के पति ने दो महीने पहले ही एक जज और उनकी पत्नी द्वारा की गई प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस कार्रवाई न होने से आहत होकर महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया। लक्ष्मण मेला मैदान, हजरतगंज की कविता निषाद (35 वर्ष) का शव बुधवार को गोमती नदी में उतराता हुआ मिला।

परिजनों ने बताया कि करीब दो महीने पहले कविता के पति, महेश निषाद को अलीगंज निवासी एक जज और उनकी पत्नी ने चोरी का आरोप लगाकर कथित तौर पर बहुत प्रताड़ित किया था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर महेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में हजरतगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई न होने से कविता बेहद हताश और परेशान थी। इसी हताशा के चलते उसने आज गोमती नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Posted in , , , ,

Leave a comment